भोपाल: खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, रैगांव तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र में कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट गए इै। इसके बाद इन चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में शेष रह गए है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच है। अंतिम रुप से मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद खंडवा लोकसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान मे शेष रह गए थे। इनमें से एक भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। सभी सोलह उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष है। रैगांव विधानसभा सीट पर कुल 19 उम्मीदवार शेष थे उनमें से तीन उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र वापस ले लिए है। इसके बाद यहां केवल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए है। पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 11उम्मीदवार मैदान में थे इसमें से एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है। इसके बाद यहां कुल दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए है। जोबट विधानसभा सीट पर 9उम्मीदवार मैदान में थे इसमें से तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए है। इसके बाद यहां कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है। एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों से कुल सात उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है।
नाम वापसी के बाद अंतिम रुप से शेष रह गए उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। घर-घर संपर्क, चौपाल पर संपर्क, गली-मोहल्लों में चुनाव प्रचार वाहनों पर भोपुओं का शोर तेज हो गया है। भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित चुनाव मैदान में शेष अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाएं का दौर भी बढ़ गया है।