हरियाणा के सात कुख्यात बदमाश इंदौर में पकड़ाए, 10 पिस्टल जब्त

पकड़े गए सभी बदमाशों पर हरियाणा में कई मामले दर्ज

634

Indore : क्राइम ब्रांच ने इंदौर में हरियाणा के गैंगस्टरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ कर रही है। ये यहां क्यों आए, इसकी जानकारी निकाली जा रही है। पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

क्राइम ब्रांच ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनके नाम विक्रमजीत सिंह वाल्मीकि, निखिल रामअवतार, कुलदीप, जगजीत कुमार, जसवंत, संदीप और मंदीप हैं। इनके पास से 10 पिस्टल मिली हैं। एक बदमाश जसवीर पंगाड़ गैंग का सदस्य है।
ये बदमाश एक कार से इंदौर आए थे। उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि, कुछ लोग अवैध हथियार के साथ घटना किसी घटना की नियत से बाणगंगा क्षेत्र में दो कारों से जा रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना बाणगंगा के साथ कार्यवाही विक्रमजीत वाल्मीकि पिता ओमप्रकाश निवासी 1430 सूर्या नगर हिसार हरियाणा निखिल पिता राम अवतार निवासी 3, आजाद नगर भिवानी हरियाणा, कुलदीप पिता मांगेराम निवासी मकान न.37 छपार जोगियान जिला भिवानी हरियाणा, जगजीत कुमार पिता राजकुमार निवासी 71 दादम,भिवानी, हरियाणा, जसवंत पिता महेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर, तह. भिवानी खेड़ा जिला भिवानी, संदीप कुमार पिता बलवीर सिंह निवासी ग्राम रादखेड़ा जिला जींद, मनदीप पिता प्रताप सिंह निवासी ग्राम कौशांबी, मंशा कॉलोनी, जिला भिवानी को पकड़ा।

आरोपियों पर दर्ज अपराध
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल),कारतूस एवं 2 कारों को जब्त किया हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड चेक कराने पर पता चला कि आरोपी विक्रमजीत वाल्मीकि जो हरियाणा की जसवीर पंगाड़ गैंग का सदस्य है, उसके विरुद्ध 10 से 15 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। थाना बरवाला जिला हिसार में हत्या जैसे गंभीर अपराध में वह फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की है।
आरोपी संदीप के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर 3 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपी मनदीप के विरुद्ध हत्या, अपहरण, आबकारी एक्ट, मारपीट जैसे गंभीर 8 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी जगजीत के विरुद्ध बैंक डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी निखिल के विरुद्ध हत्या एवं मारपीट जैसे गंभीर 2 अपराध हैं। जसवंत के विरुद्ध हत्या ,आर्म्स एक्ट और एक्सीडेंट करने जैसे 2 अपराध दर्ज हैं। जबकि, कुलदीप उर्फ़ बुच्चा के विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट करने जैसे मामले हैं।