Seven Star Team : इंदौर की सफाई जांचने पहुंची ‘सेवन स्टार टीम’

शहर को सेवन स्टार रेटिंग के 1250 अंक मिलना शेष

1360

Indore : शहर में पिछले दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण निपटा, जिसके लिए निगम का पूरा अमला रात-दिन लगा रहा। अब सेवन स्टार रेटिंग सर्वे के लिए टीम इंदौर आ गई। इसके चलते निगम ने उसकी भी तैयारी शुरू कर दी। पिछले दिनों इससे संबंधित जानकारी सर्वेक्षण पोर्टल पर अपलोड भी कर दी गई।

6ठी बार जहां निगम स्वच्छता में नम्बर वन की दौड़ में आगे है। इस बार उम्मीद है कि इंदौर को सेवन स्टार रेटिंग भी हासिल हो जाएगी। सफाई मित्रों को प्रशिक्षण, बैकलेन के सौंदर्यीकरण, सडक, फुटपाथ की सफाई-धुलाई, 6 तरह के कचरे का अलग-अलग एकत्रीकरण सहित निगम ने कई नए काम भी गत एक वर्ष में शुरू किए हैं।

वॉटर प्लस के एक हजार अंक निगम को मिल चुके हैं। अब सेवन स्टार के 1250 अंक मिलना शेष हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र सरकार हर साल कुछ नए मापदंड भी तय करती है। गत 5 सालों से स्वच्छता में तो निगम नम्बर वन आ रहा है और वॉटर प्लस-प्लस में भी उसने श्रेष्ठता साबित की। अब सेवन स्टार रेटिंग के लिए वह दौड़ में आगे है।

स्वच्छता मिशन में कुल साढ़े 7 हजार अंकों में से 3 हजार अंक सर्विस लेवल प्रोसेस के और 1250 अंक सिटीजन वाइस (Citizen Voice) यानी नागरिकों द्वारा दिए जाने वाले अंक से और 2250 प्रमाणीकरण के जरिए हासिल होते हैं। पिछले दिनों स्वच्छता का सर्वे सम्पन्न हुआ, जिसमें निगम छठवीं बार नम्बर वन में आगे है।

पिछले दो सालों से निगम को फाइव स्टार रेटिंग हासिल हो रही है, लिहाजा पूरे प्रयास हैं कि इस बार सेवन स्टार रेटिंग हासिल हो जाए।

इन पैमानों को पूरा किया

डोर टू डोर कचरा संग्रहण रहवासी व व्यवसायिक इलाकों से कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है। सर्वे में जहां अन्य शहरों के लिए चार तरह का कचरा अलग-अलग लेने की व्यवस्था पर जोर दिया गया, इंदौर में डोर टू डोर वाहनों से गीले, सूखे, प्लास्टिक, घरेलू हानिकारक वेस्ट सहित 6 तरह का कचरा अलग-अलग लिया जा रहा है।                                    IMG 20220518 WA0007

शहर के अलग-अलग इलाकों में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की सड़कों की सफाई व्यवस्था की निगरानी का जिम्मा दिया गया हैं। सड़क व फुटपाथों पर कही भी कचरा न हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कई काम पूरे किए

शहर की सड़कों पर धूल न हो इस वजह से मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से सफाई हो रही है। डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया है। चौराहों पर फाउंटेन भी लगाए गए है। निगम द्वारा शहर में रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्रों की तीन हजार बैकलेन की सफाई की गई है। इसके अलावा 500 से अधिक बेकलेन में सुंदरीकरण कार्य के लिए पेटिंग भी की गई।

24 पैरामीटर को पूरा किया

रेटिंग का मापदंड

शहर की सफाई संबंधित वैश्विक स्तर पर शहरों के तय मापदंडों के आधार स्टार रेटिंग दी जाती है। इंदौर इसमें शामिल स्वच्छता कार्य संबंधित 24 पैरामीटर को पूर्ण करता है। इसमें शहर की सुुंदरता,लोगों के अनुभव व डिजिटल मानीटरिंग क्षेत्र में भी शहर के काफी कार्य हुआ है।