छतरपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त,खजुराहो में 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान!

290

छतरपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप, जनजीवन अस्त-व्यस्त,खजुराहो में 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान!

छतरपुर। छतरपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर रखा है। शनिवार को जिले के खजुराहो क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को दिन में घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।

 

छतरपुर के अधिवक्ता रवि पांडे ने बताया कि आसमान से आग बरसती प्रतीत हो रही है। शहर के लोग जरूरी कार्यों के अलावा घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। बाजारों में भी दोपहर के समय सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। गर्मी का असर विशेष रूप से दिहाड़ी मजदूरों, राहगीरों और स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि अस्पतालों में भी गर्मी से जुड़ी समस्याओं को लेकर मरीजों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि बिना वजह धूप में न निकलें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें तथा पानी और अन्य तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।