Severe Power Cuts : इंदौर में रविवार को बिजली की भारी कटौती, दिनभर में कई इलाकों में बत्ती गुल!

पश्चिम इलाके में लोग 20 से ज्यादा बार बिजली जाने से परेशान हुए!

33

Severe Power Cuts : इंदौर में रविवार को बिजली की भारी कटौती, दिनभर में कई इलाकों में बत्ती गुल!O

Indore : रविवार को बिजली ने भी दिनभर भरपूर छुट्टी मनाई। सुबह से लेकर शाम तक पश्चिम क्षेत्र में करीब 20 बार बत्ती गुल हुई। हर बार बिजली फिर चालू होने में लोगों को 20 से 25 मिनट तक इंतजार करवाया। बार-बार जाती बिजली से लोग यह कहते पाए गए कि आज तो बिजली भी छुट्टी मना रही है। कई लोगों ने यह भी कहा कि त्योहार पूर्व ही बिजली इस प्रकार से गुल हो रही है तो कहीं दीपावली वाले दिन भी जमकर नहीं कटौती की जाए।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम क्षेत्र की सुदामा नगर, राजेंद्र नगर, इंदिरा नगर सहित कई क्षेत्रों में रविवार को दिनभर बिजली आती जाती रही। कई बार तो वोल्टेज में भी अप डाउन हुआ। बिजली जब लौटी तो कभी वाल्टेज कम तो कभी बहुत अधिक वोल्टेज रहा। वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई बार वोल्टेज के ऊपर चढ़ने के कारण टीवी फ्रिज जैसे विद्युत उपकरण खराब हुए। इस कारण लोगों को बार-बार बिजली जाने पर सावधानी पूर्वक अपने उपकरण बंद करना पड़े।

रविवार का दिन होने के कारण लोग भी आलस भरे मूड़ में रहे। सबसे पहले तो लोग सुबह ही यह कैसे पाए गए कि त्योहार के समय और छुट्टी वाले दिन बिजली कंपनी ने सुबह से ही जागने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, रविवार को छुट्टी के दिन अधिकतर दुकान और अन्य कारोबार बंद रहते हैं इसके बाद भी जो फोटोकॉपी और अन्य दुकान चालू रही उन्हें अघोषित विद्युत कटौती के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वर्तमान में दीपावली का त्योहार सामने है। ऐसे में बहुत से ऐसे कारोबारी ने भी अपने प्रतिष्ठान चालू रखें जो रोशनी की साज-सज्जा का सामान बेचते हैं, साथ ही उन्हें भी परेशानी हुई जो रोशनी के लिए झालर आदि का सामान बेच रहे हैं। बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें ग्राहकों को सामान चेक करके देने में भारी परेशानी हुई।