कड़ाके की सर्दी स्कूलों,आंगनवाड़ियों में 4 दिनों तक अवकाश घोषित

_छठी से आठवीं तक कक्षाएं सुबह 10:30 से पूर्व नहीं लगेगी_ 

656

कड़ाके की सर्दी स्कूलों,आंगनवाड़ियों में 4 दिनों तक अवकाश घोषित

रतलाम: रतलाम जिले में शीतलहर के प्रकोप एवं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया हैं।यह अवकाश 8 जनवरी तक रहेगा।

यह आदेश जिले के सभी शासकीय,अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों में लागू होगा।इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए भी 8 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया गया हैं।

IMG 20230104 WA0113

आदेश में कहा गया हें कि विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय में अपने पूर्व निर्धारित ड्यूटी समय अनुसार उपस्थित रहेंगे।इसके अलावा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय,सीबीएसई विद्यालयों में 8 जनवरी तक छठी से आठवीं तक कक्षाओं का संचालन प्रातः 10:30 बजे के पूर्व प्रारंभ नहीं किया जाएगा।तथा हाई स्कूल तथा हाई सेकेंडरी कक्षाओं का समय यथावत रहेगा।