Sex Racket and Murder: भोपाल के होटल में सेक्स रैकेट और कॉल गर्ल की हत्या का मामला, गैंग की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव गिरफ्तार!

766
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

Sex Racket and Murder: भोपाल के होटल में सेक्स रैकेट और कॉल गर्ल की हत्या का मामला, गैंग की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव गिरफ्तार!

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में सेक्स रैकेट चलाने और कॉल गर्ल की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। सेक्स रैकेट की मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शाहपुरा के एक होटल में हाईटेक देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। महक को अरेरा कालोनी से पुलिस ने पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार महक यादव देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाती थी। इसी गैंग की एक लड़की की होटल के कमरे में युवक ने निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि भोपाल के शाहपुरा में मिली युवती की लाश के मामले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। होटल के माध्यम से देह व्यापार चलाया जा रहा था। गिरोह के एक महिला समेत पांच सदस्यों को आरोपी बनाया गया था। मृतक युवती भी देह व्यापार में लिप्त थी।

बताया जाता है कि महक यादव नाम की महिला होटल में सेक्स रैकेट चला रही थी। होटल में जिस युवती की लाश मिली थी, वह भी देह व्यापार में लिप्त थी। होटल के मैनेजर और कर्मचारी क्लाइंट्स को युवतियों की फोटोज दिखाते थे। दोनों सेक्स रैकेट में संलिप्त थे ।

Jharkhand HC: बच्ची का लगातार पीछा करना, घूरना या जबरन बात करना भी यौन अपराध, जानें HC ने अपने आदेश में और क्या कहा…