Sex Racket Busted: कस्टमर बनकर मसाज पार्लर में घुसी पुलिस, 6 युवतियों,2 कस्टमर, मैनेजर और पार्लर संचालक हिरासत में 

143

Sex Racket Busted: कस्टमर बनकर मसाज पार्लर में घुसी पुलिस, 6 युवतियों,2 कस्टमर, मैनेजर और पार्लर संचालक हिरासत में 

 

ग्वालियर -ग्वालियर पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापामार कार्रवाई कर उसके आड में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस को मसाज पार्लर पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ साथ दो कस्टमर और 6 लड़कियां मिली है। यहां 6 लड़कियां बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और ग्वालियर की है।जहां कस्टमरों से 1 हजार से लेकर 5 हजार में कैश और ऑनलाइन डीलिंग कर इस धंधे को चलाया जा रहा था।वही पुलिस ने वूमेन ट्रैफिकिंग होने की आशंका को जताते हुए गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल बीती रात ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में “द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी” के नाम से मसाज पार्लर चलाया जा रहा है।जिसके आड़ में सेक्स रैकेट का कारोबार जोर-शोरों पर चल रहा है।इस सूचना पर एसपी ने क्राइम ब्रांच ASP कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए भेजा।जहां टीम ने मसाज पार्लर पर एक अपने व्यक्ति को ग्राहक बनाकर पहुंचाया उसके द्वारा पुष्टि होने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और मसाज पार्लर पर मौजूद छह लड़कियां टीम को मिली।इसके साथ ही दो कस्टमर, मैनेजर और पार्लर संचालक को मौके से हिरासत में ले लिया।

जब पुलिस ने पार्लर की जांच पड़ताल की तो वहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नगद रुपए बरामद किए।जब पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र शर्मा निवासी मुंबई का होना बताया।उसने बताया कि वहां 25 हजार में यहां नौकरी करता है और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया निवासी ग्वालियर ने किराए पर दिया है।इसके साथ ही लड़कियों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वहां एक बंगाल, एक दिल्ली एक आगरा, एक मथुरा और दो ग्वालियर की रहने वाली है।

पुलिस को मैनेजर और संचालक ने बताया कि यहां पार्लर पर आने वाले कस्टमरों से मसाज के नाम पर 1000 से लेकर 5000 में सौदा तय करते थे।पार्लर पर अलग-अलग जगह की रहने वाली लड़कियां मिलने से पुलिस को वूमेन ट्रैफिकिंग होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा है जहां एक-एक कर सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हो सकता है।