Sex Racket Caught : 6 लड़कियों और 3 ग्राहकों को पकड़ा, कई खुलासों की उम्मीद

एक लड़की को पूरे पैसे नहीं मिले तो उसने पुलिस को शिकायत कर दी  

2778

Sex Racket Caught : 6 लड़कियों और 3 ग्राहकों को पकड़ा, कई खुलासों की उम्मीद

 

Indore : पुलिस ने एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है। अलग राज्यों की 6 लड़कियों और तीन ग्राहकों को पुलिस ने एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। पुलिस छापे के दौरान इन्हें आपत्तिजनक स्थिति में थे। कमरे के अंदर का नजारा देखकर इंदौर पुलिस की आंखें फटी रह गई थीं। यह कार्रवाई भंवरकुआं थाना पुलिस ने की। गिरोह का सरगना संतोष अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, उसकी तलाश जारी है।

रैकेट का सरगना संतोष लड़कियों को फोन से इंदौर बुलाता था। जिन लड़कियों को पकड़ा गया उनमें महाराष्ट्र, कोलकाता, भोपाल, सतना और रीवा की हैं। इंदौर बुलाने के बाद संतोष इन्हें ग्राहकों की डिमांड पर भेजता था। कुछ ग्राहकों को वो अपने फ्लैट पर भी बुलाता था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सरगना संतोष की गिरफ्तार के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

पकड़ी गई लड़कियों और ग्राहकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक करीब दो साल से देह व्यापार का धंधा इस फ्लैट में चल रहा था। वहीं, मुख्य आरोपी संतोष पुलिस की गिरफ्त से दूर है पकड़े जाने के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आरोपी महेश मित्तल, अविनाश, दीपक और युवतियों से पूछताछ कर रही है।

डायल 100 को एक लड़की ने सूचना दी थी कि होटल सोलारिस में उसके साथ जबरदस्ती हुई। मौके पर पहुंची भंवरकुआं पुलिस ने जब जांच की, तो मामला देह व्यापार का निकला। जांच में पुलिस ने ये भी पाया कि जबरन वसूली के लिए लड़की आरोप लगा रही है। इस लड़की को पूरे पैसे नहीं मिले तो उसने पुलिस को शिकायत कर दी। फिर पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नवलखा स्थित इंदिरा कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में छापा मारा। वहां से 6 लड़की समेत 9 आरोपी को गिरफ्तार किय।