Sex Racket Caught : सेक्स रैकेट पकड़ाया, 6 महिलाएं और 2 ग्राहक हाथ आए!

पकड़ी गई महिलाओं में 2 पश्चिम बंगाल से आई!

2490

Sex Racket Caught : सेक्स रैकेट पकड़ाया, 6 महिलाएं और 2 ग्राहक हाथ आए!

Indore : खजराना क्षेत्र की एक बिल्डिंग से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा। यहां महिलाओं को बाहर से लाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। आसपास के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक स्कीम नंबर 94 में पुलिस ने मनोरमा बिल्डिंग पर छापामार सेक्स रैकेट को पकड़ा है।

यहां से 6 महिलाएं हेमलता, सफिया, पूजा, खुशबू, रेजिना और निशा को पकड़ा गया। इनमें दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की हैं। पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। ये सभी महिलाएं इंदौर में खजराना के आसपास ही किराए का घर लेकर रह रही हैं। बताया जाता है कि हेमलता नाम की महिला ने यहां सभी को बुलाया था।

पुलिस ने फ्लैट से सरदार पुत्र मानसिंह और एक अन्य आरोपी ग्राहक आकाश पुत्र मंगल सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो कमरे से आपत्तिजनक सामग्री और 7 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान जब्त किया गया।