Sex Racket : पकड़ाए सेक्स रैकेट के आरोपी कई राज खोलेंगे!

पुलिस को जानकारी और गिरोह के खुलासे की उम्मीद

1655
Flesh Trade

Indore : लसूड़िया पुलिस ने शनिवार को एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार का मामला पकड़ा है। यहां से 10 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए हैं। पकड़ाए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई खुलासे होंगे और गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा।

लसूडिया थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार सूचना के आधार पर तुलसी नगर स्थित वैलेंटाइन होटल में दबिश दी गई। यहां सौरव पिता विनोद जायसवाल निवासी राम कृष्णबाग कॉलोनी खजराना, शुभम सिसोदिया निवासी खंडवा, मोहम्मद मोबीन पिता अब्दुल जब्बार निवासी पश्चिम बंगाल, चैतन्य प्रसाद पिता नागेंद्र निवासी पिपलिया राव और सुनील पिता रामलाल चौहान निवासी पिपलियापाला रोड सहित पांच युवतियों को पकड़ा है। अलग-अलग कमरों में सभी लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।

आरोपियों में मोबीन की पत्नी भी वेश्यावृत्ति करती हुई मिली। पूछताछ में पता लगा है कि शुभम सिसोदिया होटल में देह व्यापार करवा रहा था। वह 1 हजार से लेकर 3 हजार तक की राशि कस्टमर से लेता था। देह व्यापार के लिए पश्चिम बंगाल से एजेंट के माध्यम से लड़कियों को इंदौर लाया जाता था। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से मिले मोबाइल की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही इन लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है। इन्हें इंदौर तक लाने वाले पूरे गिरोह के तार जोड़े जा रहे हैं। पूछताछ में एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।