SEX Recket Caught : थाने के पास ही सेक्स अड्डा पकड़ाया, 4 लड़कियां मिली

ग्राहक बनकर पुलिसवाला पहुंचा और फोटो पसंद करके फंसा दिया

1256
Flesh Trade

SEX Recket Caught : थाने के पास ही सेक्स अड्डा पकड़ाया, 4 लड़कियां मिली

Gwalior : यहाँ के पड़ाव थाने से लगे पाठक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट पकड़ाया (SEX Recket Caught)  गया। गेस्ट हाउस का मालिक अपने होटल को देह व्यापार के अड्डा बनाने की कोशिश में फंस गया और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को अभी गेस्ट हाउस का मालिक नहीं मिला, लेकिन वहां से चार युवतियां और एक पुरुष पकड़ लिया गया है। ख़ास बात ये कि ग्राहक बनकर अड्डे पर पहुंचे पुलिस वाले ने ही भंडाफोड़ किया।

SEX Recket Caught: बांग्लादेशी लड़कियों को बेचने या किराये पर देने का तरीका भी डिजिटल

पुलिस ने गेस्ट हाउस के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की। पुलिस ने गेस्ट हाउस से महिलाओं की सेक्स रैकेट के लिए बुकिंग करने वाले मैनेजर को भी पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है, ताकि इस रैकेट के और रैकेट से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिल सके।

पड़ाव थाने से थोड़ी दूरी पर बने पाठक गेस्ट हाउस में देह व्यापार होने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने सादे कपड़ों में एक पुलिसकर्मी को गेस्ट हाउस भेजा। वहां लड़की की मांग करने पर मैनेजर ने उसे कई लड़कियों के फोटो दिखाए। इसमें 1000 से 5000 रुपए तक की लड़कियां शामिल थीं। बात करने के बाद सादी वर्दी वाले उस पुलिसकर्मी ने अपने अधिकारियों को इशारा कर दिया और होटल पर छापा मारा गया।

Also Read: Kissa-A-IAS: BJP के विरोध के बावजूद Chief Secretary की कुर्सी तक पहुंचने वाला पहला मुस्लिम IAS 

होटल में पुलिस की दबिश देखकर मालिक भाग गया। पता चला कि होटल मालिक देह व्यापार से हुई कमाई का आधा हिस्सा खुद रखता था, बाकी लड़कियों और उनके दलालों को दे देता था। क्राइम ब्रांच ने मौके से 4 लड़कियां और एक पुरुष को पकड़ा है। पकड़ा गया पुरुष होटल का मैनेजर रवि धाकड़ बताया है। क्राइम ब्रांच रवि से पूछताछ कर रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। इस बात का भी पता किया जा रहा है कि इस रैकेट में पकड़ी गई युवतियों और महिलाओं को किस तरह इस काले कारोबार में लाया गया।