
Sex Trafficking of a Minor: पैसों के लिए मां ने ममता को रखा ताक पर: 7 महीने की बेटी से सेक्स के लिए ऑफर, Snapchat से खुली शर्मनाक साजिश!
US Indiana: प्यार, भरोसा और ममता की मिसाल मां, जबकि इसी रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली है ये घटना! अमेरिका के इंडियाना में एक महिला ने अपनी 7 महीने की मासूम बच्ची को पैसों के लालच में अजनबी को यौन शोषण के लिए ऑफर कर दिया। मामला इतना खौफनाक था कि खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat ने तुरंत अलर्ट करते हुए पुलिस को जुटा दिया।
32 साल की महिला, जो खुद 7 बच्चों की मां है, कुछ डॉलर कमाने के लिए स्नैपचैट पर एक शख्स से अश्लील बातचीत में जुट गई। बातचीत के दौरान महिला ने अपनी मासूम बच्ची को यौन शोषण के लिए 400 डॉलर की डील में ऑफर कर दिया। डील की शर्तों में आधी रकम पहले मांगी और बाक़ी बाद में तय की गई थी।
महिला ने चैट में बच्चे की तस्वीरें भेजीं, बच्चों के डायपर और ज़रूरतों का बहाना बनाया और कहा- इस ऑफर से उसके ‘समस्याएं हल’ होंगी। Snapchat की टीम ने ऑटोमेटिक मॉडरेशन सिस्टम से इन अश्लील संदेशों और तस्वीरों को पकड़ लिया और तुरंत अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI को जानकारी दी।
पुलिस जांच में फोन और सोशल मीडिया अकाउंट से 7000 से अधिक चैट, 81 नग्न फोटो भेजने के साक्ष्य मिले। महिला को 8 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में बाल यौन तस्करी (Sex Trafficking of a Minor) का केस दर्ज हुआ। कानून के मुताबिक, उस पर 10 से 30 साल जेल की तलवार लटक रही है।
अदालत ने महिला की जमानत 2 लाख डॉलर से घटा कर 1 लाख डॉलर कर दी, साथ ही यह आदेश भी जारी किया कि वो बाकी बच्चों से दूर रहे। पीड़िता बच्ची और उसके भाई-बहनों को अब प्रशासन ने अपनी निगरानी में लिया है। पूरे मोहल्ले, सोशल मीडिया और प्रशासन में घटना को लेकर गुस्सा व आश्चर्य दोनों है।
*खबर एक नजर में*
– स्नैपचैट पर उसने एक अजनबी से सौदा किया, 400 डॉलर में 7 महीने की मासूम बच्ची को यौन शोषण के लिए देने की बात कही।
– डील के दौरान महिला ने आधी रकम एडवांस मांगी और यह भी पूछा कि क्या उस व्यक्ति को न्यूड फोटो में दिलचस्पी है।
– महिला ने शेयर की अश्लील चैट्स और आपत्तिजनक तस्वीरें; बच्चों के डायपर खरीदने तक का बहाना बनाया।
– स्नैपचैट की डिजिटल टीम को चैट्स संदिग्ध लगीं, जिसके बाद FBI व स्थानीय पुलिस तक बात पहुंची।
– 10 दिन में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया; फोन से 7 हजार से ज्यादा मैसेज और 81 नग्न तस्वीरें मिलीं।
– महिला पर ‘बाल यौन तस्करी’ (Sex Trafficking of a Minor) का मुकदमा लगा; इंडियाना कानून के मुताबिक 10-30 साल जेल हो सकती है।
– अदालती सुनवाई में महिला की जमानत $2 लाख से घटाकर $1 लाख कर दी गई; उसे बाकी बच्चों से भी दूर रहने का आदेश दिया गया है।
– 7 महीने की बच्ची और उसके भाई-बहन प्रशासनिक संरक्षण में हैं; पूरा समाज, सोशल मीडिया और प्रशासन स्तब्ध और नाराज हैं।
ये सिर्फ एक अपराध नहीं, ममता और भरोसे के रिश्ते पर सबसे बड़ा सवाल है। सोशल मीडिया की चौकसी और मॉडरेशन ने जहां बच्ची को बचा लिया, वहीं ये हादसा सबक देता है- डिजिटल सुरक्षा, पर्सनल जिम्मेदारी और बच्चों की हिफाजत पर समाज को और ज्यादा सजग रहना होगा।
कहानी भले अमेरिका की हो, पर सबक पूरी दुनिया के लिए है- क्या पैसों के लिए कोई भी इतना गिर सकता है…?





