Sextortion Gang : सेक्सटॉर्शन गैंग को ट्रेनिंग और सिम देने वाले शिवपुरी से पकड़ाए

नशेड़ियों के दस्तावेज का इस्तेमाल करके सिम लेते और उसका इस्तेमाल करते

808

Indore : कुछ दिनों पहले सेक्सटॉर्शन गैंग (Sextortion Gang) के चार बदमाशों को विजयनगर पुलिस ने एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों की निशानदेही पर शिवपुरी से दो युवकों को पकड़ा है। दोनों युवक गैंग के सदस्यों को ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें सिम भी उपलब्ध कराते थे। सिम के लिए नशेड़ी युवकों के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जाता था।

विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए बदमाशों से पता चला था कि बदमाश सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो लगाकर फर्जी आईडी (Fake ID) के जरिए ठगी करते थे। लोगों को बातों में उलझाकर पीड़ितों के अश्लील वीडियो बना लेते थे। फिर इस वीडियो के जरिए उनसे अवैध वसूली करते थे।

ठगी के लिए ये बदमाश जिस मोबाइल सिम का उपयोग बदमाश करते हैं, वह सिम युवक सेतु तथा निखिल ने उपलब्ध कराई थी। मामले में पुलिस ने सेतु उर्फ सागर पिता मनोज तथा निखिल पिता रामप्रकाश दोनों निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गूगल एप हैंडलिंग एक्सपर्ट (App Handling Expert) है। यह सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने, ऐप के माध्यम से ठगी करने की जानकारी रखते हैं।

दो हजार रुपए देते

सेतु और निखिल ने बताया की सिम दो हजार रुपए में देते थे। सेक्सटॉर्शन के लिए लड़की के नाम की जो फर्जी आईडी (Fake ID) बनाई जाती, उसे सोशल मीडिया पर प्रमोट करते ताकि लोग उनके झांसे में आकर संपर्क करे। सिम के लिए ये लोग नशे के आदी लोगों से संपर्क करते। इन्हें रुपए की जरूरत होती है, उसी का फायदा उठाकर कुछ पैसे देकर दस्तावेज हासिल कर लेते थे। बदमाश अब तक कई से सिम इस तरह ले चुके हैं।