

Sexual Exploitation: भोपाल में अजमेर जैसा कांड, पहले की दोस्ती, फिर छात्राओं से किया दुष्कर्म
भोपाल: भोपाल में BHEL इलाके के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल सामने आया है। कॉलेज के तीन पूर्व छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर एक गैंग बनाया और सुनियोजित तरीके से कई छात्राओं को अपने जाल में फंसाया। पहले एक लड़की को प्यार में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसी वीडियो का डर दिखाकर उस लड़की की दोस्त को भी बुलवाया और उसके साथ भी वही दरिंदगी दोहराई।
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
भोपाल पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व छात्रों ने पहले एक छात्रा से दोस्ती कर उसे मोहब्बत के जाल में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को वीडियो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उस लड़की की दोस्त को भी बुलवाया। उसके बाद छात्रा के दोस्त से भी आरोपी युवकों ने जबरदस्ती की और इस छात्रा का भी वीडियो बना लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में हुए इस सनसनीखेज मामले में सभी आरोपी पूर्व छात्र अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हुए हैं। साथ ही ज्यादातर पीड़ित छात्राएं बहुसंख्यक समाज की हैं। मामले (Bhopal College Sex Scandal) में लव जिहाद का एंगल भी सामने आया है, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच और भी गहराई से की जा रही है।
Also Read: Service Record now Digital : MP के 7 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अब डिजिटल!
क्या है अजमेर कांड?
1992 में राजस्थान के अजमेर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसने सबको चौंका दिया था। दरअसल, सन 1992 में एक यौन शोषण कांड का खुलासा हुआ था, जिसमें फारूक और नफीस चिश्ती नाम युवकों की अगुवाई में एक गिरोह ने 100 से ज्यादा स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को बहला-फुसलाकर फार्म हाउस या दूरस्थ स्थानों पर ले जाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।