Sexy Dance In School: 2 प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड, कमिश्नर ने जारी किए आदेश

1820
Nurse Suspend

Sexy Dance In School: 2 प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड, कमिश्नर ने जारी किए आदेश

ग्वालियर: ग्वालियर संभाग के शिवपुरी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा में चल रही शासकीय ट्रेनिंग के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा किए गए सेक्सी डांस के वीडियो वायरल होने के बाद संभागायुक्त दीपक सिंह ने दो प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

निलंबन की गाज सेक्सी डांस कर रही संगीता माझी पर पड़ी है जो विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य है। इनका मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक सीहोर नरवर जिला शिवपुरी है ।

इसी मामले में एक और प्रभारी प्राचार्य संजीव अग्रवाल को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें कि इस ट्रेनिंग के दौरान शिक्षिका का सेक्सी डांस का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। यह शिक्षिका बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए देखी जा सकती है। इस दौरान वहां अन्य शिक्षक भी मौजूद थे और ट्रेनिंग देने आए अधिकारी भी मजे ले कर तालियां बजा रहे थे।

देखिए दोनों के सस्पेंशन आदेश-