Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे देर रात साथ आए नजर, देखें तस्वीरें

1058

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे शनिवार रात मुंबई में के जुहू में एक साथ दिखाई दिए.

इस दौरान वहां मौजूद पैपराज़ी ने उनकी कई तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं. इससे पहले एक इवेंट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आर्यन अनन्या को इग्नोर करते दिखाई दिए थे. वो वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि अब दोनों साथ दिखाई दिए हैंआर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच बचपन से दोस्ती हैं. दोनों सेलेब कई मौके पर एक साथ पार्टी करते भी नज़र आते रहे हैं. शनिवार को दोनों अपने करीबी दोस्त के घर पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)   आपको बता दें कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अनन्या पांडे ने कहा था कि एक वक्त में आर्यन खान उनके क्रश हुआ करते थे, हालांकि दोनों के बीच कुछ हुआ नहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
  आर्यन खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन दिनों एक लेखक और निर्देशक के तौर पर अपने पहले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बीती रात आर्यन जींस की जैकेट और काले रंग की टी शर्ट में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)   बात अनन्या पांडे की करें तो उनकी पिछली फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अब अनन्या अपनी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर बिज़ी चल रही हैं. ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज़ होगी. (