Shahdol Footbal Revolution: PM मोदी ने मन की बात में किया शहडोल स्पोर्ट्स रिवोल्यूशन का उल्लेख, शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में मिलेगा प्रशिक्षण

366

Shahdol Footbal Revolution: PM मोदी ने मन की बात में किया शहडोल स्पोर्ट्स रिवोल्यूशन का उल्लेख, शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में मिलेगा प्रशिक्षण

 

मोदी द्वारा पॉडकास्ट में शहडोल के खिलाड़ियों का उल्लेख करने से जर्मनी के फुटबॉल कोच हुए आकर्षित, CM डॉ. यादव ने मुरैना जिले के पिपरसेवा में किया मन की बात कार्यक्रम का श्रवण

 

भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना जिले के पिपरसेवा में श्रवण किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात के अंतर्गत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जर्मनी के फुटबॉल कोच के शहडोल जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों से जुड़ने का प्रसंग मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से साझा करते हुए बताया कि “उन्होंने (प्रधानमंत्री श्री मोदी ने) एक पॉडकास्ट में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में फुटबॉल के क्रेज से जुड़े एक गांव का वर्णन किया था। यही बात जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच श्री डिडमार बायर डार्फड ने सुनी। शहडोल के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की रूचि और प्रतिभा ने फुटबॉल कोच को प्रभावित किया। किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि शहडोल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरे देशों को भी आकर्षित करेंगे। अब जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग देने की पेशकश की है। मध्यप्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया है। जल्द ही हमारे कुछ युवा साथी फुटबॉल का प्रशिक्षण लेने के लिए जर्मनी जाएंगे। भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ रही है। देशवासियों से अपील है कि वे एक बार शहडोल जरूर जाएं और वहां हो रहे स्पोर्टिंग रिवोल्यूशन को करीब से जरूर देखें।” खेल एक भारत श्रेष्ठ भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत में विकास की अनंत संभावनाएं छुपी हैं।

——–