Satna : MP के सतना जिले के सपूत शहीद कर्णवीर सिंह राजपूत (Karanveer Singh Rajput) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम दलदल में कल सुबह किया जाएगा।
CM शिवराज सिंह चौहान दिवंगत शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने और पुष्पांजलि देने के लिए दलदल पहुंचेंगे।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां एनकाउंटर (Encounter) में शहीद होने से पहले बहादुर करणवीर ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।
CM शिवराज सिंह चौहान ने सुबह ही ट्वीट करके कर्णवीर सिंह राजपूत की शहादत की जानकारी दी थी। 26 साल के बहादुर बेटे के शहीद होने की सूचना पर पूरे सतना (Satna) जिले में शोक की लहर है।
कर्णवीर सिंह राजपूत सतना जिले के उतैली के दलदल गांव के रहने वाले थे। दो भाइयों में छोटे कर्णवीर सिंह 21 राजपूत रेजिमेंट 44RR में तैनात थे। कर्णवीर सिंह के पिता भी भारतीय सेना में सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं। बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। खबर सुनते ही मां की तबीयत बिगड़ गई।
वे 2017 में सूबेदार के पद पर सेना में भर्ती हुए थे। दो महीने पहले वे सतना आए थे। शहीद के दादा सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें पोते की शहादत पर गर्व है। वो आतंकियों को मारकर शहीद हुआ है। बहादुर बेटे जिस दिन वीरगति को प्राप्त हुआ तिथि के हिसाब से उसी दिन जन्मदिन था।
मीडिया से बातचीत में परिजनों ने बताया है कि मंगलवार सुबह पिता से कर्णवीर की एक बजे बात हुई थी। बुधवार को परिवार को उसके वीरगति को प्राप्त होने की जानकारी मिली। शोपियां की इस घटना में आतंकवादी कार से आए थे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। क्रॉस फायरिंग में सतना के लाल कर्णवीर सिंह राजपूत शहीद हो गए।