Shahrukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग रुकी, चोट के बाद अमेरिका रवाना, अब पूरे महीने ब्रेक पर रहेंगे किंग खान

430

Shahrukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग रुकी, चोट के बाद अमेरिका रवाना, अब पूरे महीने ब्रेक पर रहेंगे किंग खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस के लिए हाल ही में एक झटका और एक राहत, दोनों खबरें आईं! अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को पीठ में हल्की लेकिन तकलीफदेह चोट लग गई। इलाज के लिए वह फौरन अपने परिवार संग अमेरिका रवाना हो गए, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी रिकवरी हो रही है। फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें एक महीने का सख्त ब्रेक लेने की सलाह दी है, जिससे उनका सारा शूटिंग शेड्यूल रद्द हो गया है। फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको से लेकर YRF तक के स्टूडियोज़ की सारी बुकिंग्स अब अगली सूचना तक ठंडे बस्ते मे हैं।

सितम्बर में धमाकेदार वापसी की उम्मीद:

शाहरुख की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी चोट सिरियस नहीं है और जल्द वह चंगा होकर सेट पर लौटेंगे। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो ‘किंग’ की शूटिंग सितंबर में एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगले महीने शाहरुख की श्रीलंका ट्रिप भी चोट की वजह से कैंसिल कर दी गई है।

फिल्म ‘किंग’ क्यों है खास?

‘किंग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि पूरे खान परिवार के लिए एक मायने रखता है! पहली बार डैडी शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। डायरेक्शन की जिम्मेदारी ‘वॉर’ और ‘पठान’ फेम सिद्धार्थ आनंद निभा रहे हैं। मूवी की कास्ट भी जबरदस्त है- दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और अभय वर्मा जैसे सितारे फिल्म में अपने-अपने खास किरदारों में दिखेंगे। सुहाना खान इससे पहले नेटफ्लिक्स की ‘द आर्चीज’ में दिखाई दी थीं, लेकिन ‘किंग’ उनके करियर का असली ग्रैंड लॉन्च है।

फैंस का बेसब्री से इंतजार:

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर SRK और सुहाना दोनों के फैंस शूटिंग फ्रेश अपडेट और शाहरुख की सेहत से जुड़ी खबरों पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। यही कारण है कि चोट की खबर के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘गेट वेल सून किंग’ हैशटैग ट्रेंड करवा दिया।

खबर एक नजर में:

1. ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को पीठ में हल्की चोट लगी।
2. अमेरिका में परिवार के साथ इलाज और आराम कर रहे हैं।
3. डॉक्टर्स ने उन्हें एक महीने का पूरा ब्रेक बताया है।
4. पूरी शूटिंग अब सितंबर/अक्टूबर से ही शुरू होगी, सभी लोकेशन बुकिंग रद्द।
5. सुहाना खान की डेब्यू फिल्म, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बॉलीवुड की सबसे चर्चित कास्ट के साथ।
6. फैंस को फिल्म और SRK की हेल्थ अपडेट का बेसब्री से इंतजार।