
Shahrukh Took Credit for Victory : बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने का श्रेय शाहरुख ने ‘जवान’ के निर्देशक एटली को दिया!
Mumbai : शाहरुख खान ने निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ (2023) के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिया। इस सफलता पर शाहरुख ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। 33 साल में पहली बार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का एलान किया गया। शाहरुख खान के अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी को भी निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए यह पुरस्कार जीता।
शाहरुख खान ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार को भी धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं।
शाहरुख ने खासतौर पर एटली को धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार के साथ अपनी टीम और खासकर ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली का विशेष धन्यवाद किया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर साल 2023 के लिए, शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म ‘जवान’ में यह मौका दिया।
जवान’ फिल्म को शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकार भी अहम किरदारों में थे।





