Shahrukh Why Happy : ‘पठान’ के बायकॉट के हंगामे में आखिर क्यों खुश हैं शाहरुख!

दुनिया कुछ भी कर ले, जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं!'

1070

Shahrukh Why Happy : ‘पठान’ के बायकॉट के हंगामे में आखिर क्यों खुश हैं शाहरुख!

Kolkata : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज से पहले बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है। इस फिल्म के रिलीज हुए एक गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर बवाल हो गया। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने एक बिकिनी पहनी है, जिसका रंग केशरिया है। इसके चलते पठान को बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा। अपनी फिल्म के बॉयकॉट के बीच शाहरुख खान का बयान सामने आया, इसमें वे अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकार पहुंचे। फेस्टिवल की उद्घाटन स्पीच के दौरान किंग शाहरूख ने जो कहा उसका वीडियो भी वायरल हुआ।

शाहरुख खान ने कहा ‘दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है। सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले। मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं।’

सोशल मीडिया पर शाहरुख का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म पठान के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई। उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण के डांस को सेंसुअल मूव्स और कपड़ों की भी आलोचना की। इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म ‘पठान’ के मेकर्स को कुछ सीन बदलने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर गाने के सीन में बदलाव नहीं हुआ तो वे मध्यप्रदेश में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इसके साथ ही डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़े बेहद आपत्तिजनक हैं।’

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘फिल्म पठान के गाने (बेशर्म रंग) में इस्तेमाल की गई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा शुरुआती तौर पर देखने में बेहद आपत्तिजनक लगती है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की समर्थक रही हैं, जेएनयू वाले प्रकरण में…और इसलिए मैं निवेदन करूंगा कि गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय होगा।’