
Shahrukh’s Injury News is A Rumour : शाहरुख खान को चोट लगने की खबर अफवाह निकली, अमेरिका जाने का कारण रूटीन चेकअप!
Mumbai : शाहरुख खान को फिल्म ‘किंग’ के सेट पर गंभीर चोट लगने की खबर महज अफवाह साबित हुई। यह भी कहा गया था कि इस चोट की वजह से उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा। लेकिन, शाहरूख के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि ये सही खबर नहीं है। उन्होंने चोट लगने की बात झूठा बताया। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को कोई नई चोट नहीं लगी है। पुरानी चोट की वजह से उन्हेंअक्सर रुटीन चेकअप के लिए विदेश जाना पड़ता है। वे इसी के लिए अमेरिका गए थे न कि नई चोट की वजह से, जो लगी ही नहीं।
रिपोर्ट में कहा गया था कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान शाहरुख खान को पीठ में गंभीर चोट आई और जिस वजह से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होना पड़ा। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान कोई नई चोट नहीं लगी। बीते सालों में शूटिंग के दौरान लगी कुछ पुरानी चोटें कभी-कभी दर्द देती हैं, जिनके लिए उन्हें रूटीन ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है। इसी वजह से वे अमेरिका गए थे न कि किसी गंभीर चोट की वजह से।
एक करीबी सूत्र ने भी पुष्टि की, कि शाहरुख को लेकर जो बातें सामने आई हैं कि उन्हें पीठ में गंभीर चोट आई है, वो पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें अफ़वाह होती है, जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता। उन्होंने शाहरुख के फैन्स से अपील की है, कि ऐसी खबरों पर विश्वास न करें। शूटिंग का शेड्यूल अपने हिसाब से चल रहा है और सितम्बर में फिल्म की अगली शूटिंग शुरू होगी।
फिल्म ‘किंग’ से कर रहे हैं वापसी
फिल्म किंग को लेकर शाहरुख के चाहने वालों में ज़बरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी और इसमें शाहरुख एक नए अवतार में नज़र आएंगे। हालांकि, इस पर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।





