Shah’s Stubbornness : ACS अशोक शाह को आज भी महिलाओं वाले बयान पर अफसोस नहीं!

कई महिला नेत्रियों ने भी इसे असंगत और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया!

583
Shah’s Stubbornness : ACS अशोक शाह को आज भी महिलाओं वाले बयान पर अफसोस नहीं!

Bhopal : बेटियों को स्तनपान न कराने वाला बयान देकर फंसे महिला बाल विकास विभाग के ACS अशोक शाह आज भी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने उनके बयान को विवादस्पद बताने वाले नेताओं को नसीहत दी है।

जब अशोक शाह से पूछा कि आपके स्तनपान वाले बयान पर बीजेपी नेता विरोध क्यों कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उनको सफाई देने की जरूरत नहीं है। मैंने NFHS-5 के सर्वे के आधार पर अपनी बात कही है। उनको बिना समझे कुछ नहीं कहना चाहिए। उन्होंने ये बात भोपाल में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की लॉन्चिंग कार्यक्रम में कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री कुसुम मेहदेले और रंजना बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी बिना नाम लिए ACS अशोक शाह के स्तनपान के बयान को माताओं का अपमान बताया था।

शाह ने बयान दिया था कि मेरा सभी माताओं से निवेदन है कि कृपया आप परिवार में इस बात पर विशेष ध्यान दें कि हमारी बालिकाएं पीछे क्यों रह जाती हैं! इसका कारण है कि 2005 में सिर्फ 15% माताएं बेटियों को दूध पिलाती थीं। आज थोड़ी खुशी है, लेकिन पूरी नहीं। आज 42% माताएं अपनी बेटियों को दूध पिलाती हैं। आप आगे आओ, सरकार आपके आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण के लिए साथ खड़ी है। मैं ये नहीं कहता कि बेटों को दूध न पिलाओ, मैं ये कहता हूं कि बेटियों को भी पिलाना चाहिए, ये प्रण लेना पड़ेगा।

उमा भारती की आपत्ति

अशोक शाह के स्तनपान वाले इस बयान पर पूर्व CM उमा भारती ने ट्वीट कर नाराजगी जताई थी। उमा ने लिखा था ‘वरिष्ठ अधिकारी का बेहद असंगत व हास्यास्पद कथन देखा। मुख्यमंत्री जी महिलाओं के सम्मान के लिए सजग व संवेदनशील हैं। जब मैंने फोन पर बात करके सीएम को यह बात बताई, तो वह इस कथन से असहमत व आश्चर्यचकित थे। मुख्यमंत्री जी की बात से लगा कि समारोह में बहुत शोर के कारण वह इस बात को सुन नहीं पाए। मुझे लगता है कि सीएम इस कथन को ठीक करने का रास्ता स्वयं निकाल लेंगे।’

अशोक शाह के बेटियों को स्तनपान न कराने वाले बयान पर मप्र सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रहीं कुसुम महदेले और रंजना बघेल भी सवाल उठा चुकी हैं। कुसुम महदेल ने ट्वीट में लिखा था ACS महिला बाल विकास विभाग का बयान अत्यन्त आपत्तिजनक है। भारत की शत प्रतिशत माताएं अपनी बेटियों को स्तनपान कराती हैं अर्थात अपना दूध पिलाती हैं। इतने बड़े अधिकारी का इतना इतना असंगत बयान यह आश्चर्यजनक है।

 स्पीकर के निशाने पर अशोक शाह

मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी अशोक शाह पर हमला बोला था। विधानसभा में 2021 बैच के ट्रेनी IAS से मुलाकात के बाद गिरीश गौतम ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा था कि कहीं वे हाल में अमेरिका या पश्चिमी देशों से लौटकर तो नहीं आए। उन्हें भारत की संस्कृति को समझना पड़ेगा। गिरीश गौतम ने कहा कि वे शायद वे पश्चिमी देशों से लौटे हों वहां की माताएं अपने बच्चों को दूध नहीं पिलातीं, लेकिन उनकी संस्कृति अलग है। हमारे भारत की संस्कृति अलग है।