Shajapur News: कांग्रेस ने पहली सूची में जिले की 3 में से 2 विधानसभा के लिए प्रत्याशी किए घोषित, शुजालपुर को किया होल्ड

शाजापुर सीट से कराड़ा को लगातार 8 वीं बार टिकट

862

Shajapur News: कांग्रेस ने पहली सूची में जिले की 3 में से 2 विधानसभा के लिए प्रत्याशी किए घोषित,शुजालपुर को किया होल्ड 

शाजापुर से शिवपाल सिंह की रिपोर्ट 

शाजापुर। कांग्रेस द्वारा आज नवरात्रि के पहले दिन एमपी में विधानसभा चुनाव की पहली सूची में शाजापुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में से 2 विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। शाजापुर जिले की शुजालपुर सीट को फ़िलहाल होल्ड किया गया है। यहां पर अभी किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

IMG 20231015 WA0110

IMG 20231015 WA0109

आज घोषित सूची में शाजापुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 167 से लगातार 8 वीं बार हुकुमसिंह कराड़ा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है तो जिले की कालापीपल विधानसभा से वर्तमान विधायक कुणाल चौधरी को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है। जिले की तीसरी बहुचर्चित विधानसभा शुजालपुर सीट से कांग्रेस और भाजपा ने अभी पत्ते नही खोले हैं। जिले की सभी तीनों विधानसभा सीट सामान्य सीट हैं।

शाजापुर विधानसभा सीट पर जहां 8वीं बार कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा मैदान में हैं तो भाजपा ने भी लगातार तीसरी बार अरुण भीमावद को मैदान में उतारा है। भीमावद को बीते चुनाव में कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा ने दुगने वोट लाकर 45 हज़ार वोट से हराया था। इस चुनाव में एक बार फिर पुराने योद्धा आमने सामने हैं।