
नवरात्रि और दशहरा में सुरक्षा की मिसाल बनी ‘शक्ति मोबाइल’ टीमें: 50 पुलिसकर्मी सम्मानित
इंदौर: नवरात्रि, दशहरा और करवा चौथ जैसे त्योहारों के दौरान महिला सुरक्षा और जन-सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंदौर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 ‘शक्ति मोबाइल’ टीमें तैनात की गई थीं, जिन्होंने पूरे पर्व सत्र के दौरान शहर की सड़कों, गरबा पांडालों और धार्मिक स्थलों पर सतत गश्त की।
इन टीमों ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों, पार्किंग स्थलों और मुख्य आयोजन स्थलों पर लगातार निगरानी रखी। उनकी त्वरित कार्रवाई और सजग उपस्थिति के चलते किसी भी प्रकार की असामाजिक या अनुशासनहीन गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण रहा।
त्योहारों के दौरान इन टीमों ने सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान किया, लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया और कई संवेदनशील परिस्थितियों में तत्परता से हस्तक्षेप किया।
इसी उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन और जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में 50 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि-
“शक्ति मोबाइल टीमों ने न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखी, बल्कि महिलाओं में सुरक्षा और भरोसे की भावना को भी मजबूत किया। यह टीम इंदौर पुलिस की संवेदनशील और तत्पर कार्यशैली का उदाहरण है।”
उल्लेखनीय है कि “शक्ति मोबाइल” पहल महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के उद्देश्य से शुरू की गई विशेष गश्ती इकाई है, जो त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली से लैस है। नवरात्रि जैसे बड़े आयोजनों में इस पहल की सफलता ने पुलिस और आम नागरिकों के बीच भरोसे को और गहरा किया है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न थानों के प्रभारी, महिला सुरक्षा शाखा के अधिकारी और सम्मानित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।





