

Shaktikanta Das: रिटायर्ड IAS अधिकारी पूर्व RBI गवर्नर दास बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2
नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, केंद्र सरकार ने आज पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव -2 के रूप में नियुक्त किया है। दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने इस पद पर दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगी।
बता दे कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ. पीके मिश्रा प्रधान सचिव-1 के पद पर हैं।