पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा की धर्मपत्नी शकुंतला शर्मा का निधन,अंतिम संस्कार कल सुबह 9 बजे नर्मदापुरम राजघाट पर

3063

पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा की धर्मपत्नी शकुंतला शर्मा का निधन,अंतिम संस्कार कल सुबह 9 बजे नर्मदापुरम राजघाट पर

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट 

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा की धर्मपत्नी शकुंतला शर्मा का निधन रविवार को हो गया। वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। विगत एक माह से बीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थीं।

उनकी अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे लक्ष्मी विलास,जगदीशपुरा से राजघाट के लिए निकलेगी।

स्वर्गीय शकुंतला शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा,पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा की भाभी और मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा की बड़ी मां थीं।

IMG 20240407 WA0062

श्रीमती शकुंतला शर्मा महिला आयोग की सदस्य, वनिता समाज की अध्यक्ष, आनंद विहार हायर सेकेंडरी स्कूल की अध्यक्ष,फैमली प्लानिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष और IASOWA की अध्यक्ष रहीं। वे एक प्रखर समाजसेवी होकर काफी मिलनसार,सेवाभावी व मृदुभाषी थी। श्रीमती शर्मा का सामाजिक क्षेत्र के अलावा सभी अन्य वर्गों में भी अच्छा खासा व्यवहार व प्रभाव था।

उनके दो पुत्र मनीष शंकर शर्मा (IPS) एडीजी,भोपाल और आशीष शंकर शर्मा बंगलुरु में निवासरत हैं।

श्रीमती शर्मा के निधन पर कई राजनेताओं,मंत्रियों, अधिकारियों, समाजसेवी मित्रों और शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि देकर कामना की है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवें और शोक संतप्त परिवार को इस बड़े दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें।