IAS Shalini Rajneesh: अपने पति की जगह पत्नी बनेगी CS, 1989 बैच की IAS अधिकारी है शालिनी, तीसरी नौकरशाह जो अपने पति की जगह लेगी
बेंगलुरु: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच की अधिकारी डॉ शालिनी रजनीश अतिरिक्त मुख्य सचिव, सह-विकास आयुक्त, कर्नाटक को उनके पति डॉ रजनीश गोयल (IAS: 1986) की जगह मुख्य सचिव (CS) नियुक्त किया गया है। गोयल 31 जुलाई को रिटायर होने वाले है।
शालिनी कर्नाटक के इतिहास में तीसरी नौकरशाह होंगी जो अपने पति की जगह CS बनेंगी। मालती दास जिन्होंने 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2006 तक CS के रूप में कार्य किया, ने अपने पति बीके दास की जगह ली , जिन्होंने 1 मार्च से 30 सितंबर, 2006 तक पद संभाला था। बीके भट्टाचार्य और टेरेसा भट्टाचार्य कर्नाटक के CS के रूप में सेवा करने वाले पहले जोड़े थे। भट्टाचार्य ने 2000 में पद संभाला था, और टेरेसा ने 2 जुलाई, 2001 से 30 मार्च, 2002 तक सेवा की थी।
कर्नाटक के बाहर भी लगभग इसी तरह के रोचक संयोग देखने को मिले, जब सुजाता सौनिक (IAS: 1987: MH) ने हाल ही में अपने जूनियर डॉ. नितिन करीर (IAS: 1988: MH) की जगह महाराष्ट्र के मुख्य सचिव का पद संभाला, लेकिन उनके पति मनोज सौनिक (IAS: 1987: MH) ने डॉ. करीर से पहले मुख्य सचिव का पद संभाला था। एक और रोचक मामला पंजाब का है, जहां विनी महाजन (IAS: 1987: PB) मुख्य सचिव थीं और उनके पति दिनकर गुप्ता (IAS: 1987: PB) राज्य के DGP थे।