शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल,नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी

820

शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल,नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी

भोपाल: पश्चिम मध्य रेल, भोपाल की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12155/12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। यह गाड़ी अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गई है। गाड़ी के रद्दीकरण का आदेश वापस ले लिया गया है।