Shane Warne Dies: क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन

1648

 

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने क्रिकेटर और लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शेन वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि थाईलैंड में संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

वॉर्न अब तक के सबसे महान लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने 708 टेस्ट मैच विकेट लिए हैं। उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 293 विकेट भी लिए हैं। वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैच खेले। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उन्होंने कुल 1001 विकेट लिए थे।