आतंक के आकाओं पर शनि का कोप…

308

आतंक के आकाओं पर शनि का कोप…

शनि न्याय के देवता हैं। और भारत देश में शनि का यह स्वरूप सर्वस्वीकार्यता लिए हुए है। अन दिनों पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची है। इजरायल ने पूरी दुनिया को पागल कर रखा है और आतंकवादियों और आतंकी गतिविधियों को नेस्तनाबूद करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। तो इस बीच भारत में छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का बड़ी संख्या में सफाया होने की सुकून भरी खबर सामने आई है। दोनों ही घटनाएं यह साबित कर रही हैं कि शनि महाराज आसुरी प्रवृत्तियों को सबक सिखाने के लिए अब पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में ईरान पर आने वाली मुसीबत को महसूस किया जा रहा है। और लग यही रहा है कि शनि का प्रकोप आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने को तैयार है।

इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारियों का खात्मा करने के बाद अब इस समूह के खुफिया मुख्यालय को भी हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया है। यह हमला शनिवार 5 अक्टूबर को सुबह दक्षिणी बेरूत में किया गया। इसमें करीब 250 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। इससे ईरान बौखला गया है। ईरान का कहना है कि वह अब पीछे नहीं हटेगा। इजरायल का कहना है कि उसने आतंकी समूह के टॉप कमांडरों को निशाना बनाया है। एक अस्पताल को हिजबुल्लाह आतंकी कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। उसे भी हमले में ध्वस्त कर दिया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि इन हमलों से तेहरान की सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। अब वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाला। इससे अब मध्य पूर्व एशिया में निर्णायक लड़ाई का पूरा संकेत मिल रहा है। इज़रायल का फोकस लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों पर है। वह उन्हें पीछे धकेलने और गाजा में उनके हमास सहयोगियों को खत्म करने के अपने लक्ष्य पर काम कर रहा है। गाजा की तरह लेबनान में भी इजरायली सेना अभियान चला रही है। शनिवार सुबह हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली सेना लेबनान के दक्षिणी शहर ओडाइसेह में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है, जहां उसके साथ हिजबुल्लाह के लड़ाकों से जंग जारी है। यह जंग संकेत दे रही है कि शनि की कोपदृष्टि आतंकवादियों पर सीधी पड़ रही है।

दूसरी बड़ी घटना में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ी संख्या में एनकाउंटर हुआ है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा में सुरक्षाबलों के लगभग 1500 जवानों ने 48 घंटे तक चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया। इससे पहले अप्रैल माह में कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में उच्च पदस्थ कैडर सहित 29 नक्सलियों को मार गिराया था। दंतेवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि तीन अक्टूबर को शुरू किया गया यह अभियान दो दिनों तक चला और यह राज्य में अब तक का सबसे बड़ा सफल नक्सल विरोधी अभियान साबित हुआ। शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल से 28 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे, जबकि शनिवार को तीन और शव बरामद किए गए। मारे गए कथित नक्सली ‘वर्दी’ में थे। तो छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सुरक्षा बलों का यह शिकंजा भी साबित कर रहा है कि आतंकियों पर शनि का प्रकोप मौत बनकर फूट रहा है।

दरअसल ईरान की तथाकथित ‘ऐक्सिस ऑफ़ रेसिस्टेंस’ ईरान की मदद से खड़ी हुई है और इसमें हमास, हिज़्बुल्लाह, हूती समेत इराक़ और सीरिया के विद्रोही गुट आते हैं। हमास के खिलाफ साल भर चले इस अभियान का भयानक प्रभाव ग़ज़ा के लाखों लोगों की ज़िंदगी पर पड़ा है। नसरल्लाह की हत्या और ईरान की प्रतिक्रिया ने इस क्षेत्र को ख़तरनाक ढंग से एक व्यापक युद्ध के करीब ला खड़ा किया है। और इजरायल सबका हिसाब-किताब चुकता करने की ठान चुका है। ऐसे में प्रबल संभावना है कि यहां निर्णायक संग्राम होगा और शनि की कोपदृष्टि रही, तब फैसला भी तेज गति से सामने आ ही जाएगा। तो छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों का सफाया शनि के कोप का संकेत दे रहा है। इजरायल जहां मध्य पूर्व की छवि को बदलने का यह अवसर नहीं गंवाना चाहता है, तो सुरक्षाबल छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त कराने का दृढ़ इरादा जाहिर कर चुके हैं। और ऐसे में यही उम्मीद की जा सकती है कि न्याय के देवता शनि का प्रकोप आतंक से मुक्ति की दिशा में निर्णायक साबित होगा…।