शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी , केबिनेट मंत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सोमयज्ञ में शामिल हुए

मंत्री व विधायक ने यज्ञ में आहुति देकर आशीर्वाद लिया

473

शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी , केबिनेट मंत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सोमयज्ञ में शामिल हुए

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । गुरुवार को वल्लभाचार्य नगर कालाखेत में चल रहे विराट सोम महायज्ञ में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंदतीर्थ महाराज भानपुरा पीठ एवं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन शामिल हुए ।

IMG 20250417 WA0106

मंदसौर कालाखेत में 13 अप्रैल से चल रहे महा सोमयज्ञ में शामिल होकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी।
इस दौरान मंत्री श्री विजयवर्गीय ने सोम यज्ञ में मंत्रोचार के साथ आहुति , पूजा अर्चना की। सोम यज्ञ में आहुति देने के बाद यज्ञशाला की परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मंदसौर के लोग बड़े ही सौभाग्य शाली हैं की ईश्वरीयलीला का लाभ आप सभी को मिल रहा है। इस यज्ञ की अग्नि, अग्नि से निकलने वाला धुआं का प्रभाव जहां तक है। वहा की प्रकृति में संपन्नता हो। यह यज्ञ हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने का है। यह यज्ञ विश्व शांति का है। यह यज्ञ भारत की समृद्धि का है। इसके लिए सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

IMG 20250417 WA0104 scaled
इस अवसर पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने जगद्गुरु शंकराचार्य जी , पद्मविभूषण यज्ञाचार्य डॉ गोकुलोत्सव महाराज सोमयज्ञ सम्राट डॉ व्रजोत्सव महाराज को नमन वंदना की । संतों द्वारा मंत्री श्री विजयवर्गीय को उपरणा ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया ।
विधायक श्री जैन सपत्नीक सोमयज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए ।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नानालाल आटोलिया जिला कांग्रेस अध एवं मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन सोमयज्ञ समिति अध्यक्ष प्रहलाद काबरा निर्मला गुप्ता संजय गोठी विजय सुराणा अरुण शर्मा संजय जैन श्वेता गौरव अग्रवाल कृष्ण कुमार बाहेती ब्रजेश जोशी रविन्द्र पांडेय राजेंद्र चाष्टा उमेश पारिख बंटी चौहान हेमंत शाह विनय पारिख बंशीलाल राठौर रुपेश सोलंकी जीतू पारिख सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

आयोजन समिति अध्यक्ष श्री प्रहलाद काबरा एवं सचिव श्री ब्रजेश जोशी ने बताया कि कालाखेत में जारी सोम महायज्ञ का 18 अप्रैल को विराम होगा । 13 अप्रैल से जारी यज्ञ में नगर ग्रामीण तथा आसपास क्षेत्रों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक आहुति दी है और यज्ञ पांडाल की परिक्रमा करते हुए लाभ प्राप्त किया है।