पहले भी मिले थे आलिया भट्ट-Shantanu Maheshwari;

1938
Shantanu Maheshwari

पहले भी मिले थे आलिया भट्ट-Shantanu Maheshwari

शांतनु माहेश्वरी आज अपना 31वां जन्मदिन (Shantanu Maheshwari Birthday) मना रहे हैं.

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है.इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेमी रमणीक लाल का किरदार निभाने वाले शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) की खूब तारीफ हो रही है.शांतनु माहेश्वरी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Shantanu Maheshwari

इस फिल्म में भले शांतनु माहेश्वरी ने आलिया भट्ट के साथ काम किया है लेकिन उनकी मुलाकात पहले भी एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी. और मजेदार बात यह है कि तब आलिया भट्ट ने शांतनु माहेश्वरी को ‘Hottie’ कहते हुए उनकी तारीफ की थी. संयोगवश सालों बाद शांतनु माहेश्वरी ने आलिया भट्ट के ही साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया. दरअसल, दोनों की मुलाकात ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ के सेट पर हुई थी. झलक दिखला जा में वो ट्रेंड कोरियोग्राफर थे.

Shantanu Maheshwari

शांतनु की परफॉर्मेंस को देख आलिया भट्ट ने कहा था, ‘शांतनु मुझे पता है लोग आपको क्यूट कहते हैं. लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि आप हॉट भी हो.’ तब शांतनु को भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. शांतनु माहेश्वरी ने एक्टिंग में डेब्यू शो ‘दिल दोस्ती डांस’ से किया था. उनके परफॉर्मेंस को गाने में लोगों ने काफी पसंद किया था. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. शांतनु माहेश्वरी नच बलिये से लेकर खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.

शांतनु साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कई जगहों पर अपनी परफॉर्मेंस दी है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने से पहले शांतनु माहेश्वरी ने भी स्ट्रगल देखा है. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मां डांसर बनाना चाहती थी लेकिन उन्हें परिवार का सपोर्ट नहीं मिला. इसके बाद शांतनु और उनके भाई डांसर बन गए. उन्होंने बताया था, ‘तब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मेरी मां घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी ताकि वो डांस क्लास की फीस भर सकें.’

फिल्मों से कॉमनमैन गायब,आज के सिनेमा में झूठ दिखाया जा रहा है: विवेक अग्निहोत्री