शर्मा के पास 5 करोड़ नगद, सहारा में 110 एकड़ जमीन खरीदी के दस्तावेज, 25 लाकर भी मिले

77

शर्मा के पास 5 करोड़ नगद, सहारा में 110 एकड़ जमीन खरीदी के दस्तावेज, 25 लाकर भी मिले

 

भोपाल: पूर्व मुख्य सचिव के करीबी राजेश शर्मा के यहां आयकर की जांच में नगदी अब 5 करोड़ तक जा पहुंची है। राजेश शर्मा और उनकी टीम ने होशंगाबाद रोड पर सहारा लैंड में 110 एकड़ जमीन भी खरीद रखी है, इसके दस्तावेज भी आयकर विभाग की टीम को मिले है।

राजेश शर्मा के यहां बुधवार सुबह शुरु हुई आयकर विभाग की कार्यवाही गुरुवार को भी लगातार जारी रही।राजेश शर्मा ने तीन सौ से चार सौ करोड़ का निवेश अलग-अलग स्थानों पर कर रखा है। राजेश शर्मा के घर और अन्य ठिकानों पर हुई जांच में आयकर विभाग को 25 लाकरों की जानकारी मिली है। आयकर विभाग इन लॉकरों को खुलवाएगा जिसमें भारी मात्रा में आय से अधिक काली कमाई उजागर होंने की संभावना है।

गुरुवार को हुई जांच में यह जानकारी भी मिली है कि राजेश शर्मा महेन्द्र गोयनका के लिए लाइजनिंग एजेंट के रुप में भी काम करता था। शर्मा के पास रायपुर, जबलपुर और कटनी में चार सौ करोड़ के निवेश किए जाने की जानकारी भी आयकर विभाग के जांच दल को मिली है। राजेश शर्मा के अलग-अलग ठिकानों पर हुई जांच में काफी मात्रा में बेनामी सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त हुई है। इस कमाई में नेता और अफसरों का गठजोड़ भी सामने आया है। कई शैल कंपनियों के नाम से भी राजेश शर्मा ने रुपया लगा रखा है। नेता और अफसरों से गहरी पैठ बना चुके राजेश शर्मा के लॉकर खुलने पर कई और सफेदपोश चेहरों का नाम उजागर हो सकता है।