CM शिवराज के दंगाईयो के खिलाफ तीखे तेवर: दंगाइयों के मकान पर बुलडोजर चला

50 जगहों पर तोड़ा जाएगा अतिक्रमण

1525

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone: खरगोन में रविवार को दो पक्षो में विवाद, पथराव और आगजनी की घटना के मामले में सीएम शिवराजसिंह चौहान के दंगाईयो के खिलाफ तीखे तेवर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। संभागायुक्त पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता की मौजूदगी में शिवराज का बुलडोज़र जमकर चला। इस दौरान प्रशासन की टीम ने छोटी मोहन टाकिज क्षेत्र और खसखसबाडी क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।

इस दौरान संभागायुक्त पवन शर्मा का कहना था की माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार उपद्रव करने वालो के खिलाफ आर्थिक रूप से कमजोर करने की कार्यवाही की जा रही है। 84 लोगो को हिरासत में लिया है। जेल मे डालना ही नही आर्थिक प्रहार करना है। मुख्यमंत्री की मंशा अनरूप नूकसान की भरपाई भी दंगाईयो से ही की जायेगी। सरकार की प्राथमिकता उपद्रव को लेकर जीरो टायलेंस है। प्रशासन ने करीब 50 जगह चिन्हित की है, जहाॅ अतिक्रमण तोडा जायेगा। हालात पर पूरी तरह से काबू मे है। स्थिती पूरी तरह नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने पर 3 संविदा कर्मचारीयो की सेवा समाप्त की गई है वही एक नियमित कर्मचारी को निलंबित किया गया है। उपद्रव के मामले मे किसी को भी बक्सा नही जायेगा।

आई जी राकेश गुप्ता का कहना है खरगोन शहर में कर्फ्यू के हालत नियंत्रण मे है। अपराधी की कमर तोडने की कार्यवाही लगातार चलेगी। अब तक 84 लोगो को हिरासत मे लिया गया है। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अपराधीयो के दुकान मकान जमीनदोज करने की कार्यवाही अब शुरू हो गई है।