

Shashi Tharoor’s Anger : शशि थरूर ने कहा ‘कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं तो मेरे पास बहुत काम!’
Thiruvananthapuram : कई बड़े नेताओं को लगातार खोने वाली कांग्रेस पार्टी फिर परेशानी में है। इस बार कांग्रेस हाईकमान को केरल से बुरे इशारे मिले हैं। पार्टी सांसद शशि थरूर ने ऐसा बयान दिया, जिससे लग रहा है कि वह अब आर-पार का मन बना चुके हैं। तिरुवनंतपुरम से चार बार के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास काम के लिए अन्य कई सारे विकल्प है। शशि थरूर ने यह बात इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक मलयाली पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कही।
शशि थरूर साल 2026 में आने वाले केरल विधानसभा चुनाव पर बात कर रहे थे. उन्होंने इस आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस की जरूरतों पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई ऑर्गनाइजेशन के सर्वे में यह साफ हुआ कि केरल में नेतृत्व संभालने के लिए मैं दूसरों से कहीं ज्यादा आगे हूं।
अगर कांग्रेस पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है, तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं, तो मेरे पास करने के लिए अपने काम भी हैं। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मेरे पास किताबें, भाषण और दुनिया भर से निमंत्रण हैं।
थरूर ने बताया कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर ही वह संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अमेरिका में अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर वापस राजनीति में आए थे।
कांग्रेस को केरल में चाहिए नेता
शशि थरूर ने कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है। लेकिन, मैंने इस ओर पार्टी को ध्यान दिलाया है. कई कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि केरल कांग्रेस में लीडर की कमी है। यहां तक कि यूडीएफ में कांग्रेस के सहयोगी भी मुझसे यह कह चुके हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार जीत पर वह कहते हैं कि तिरुवनंतपुरम में मेरी अपील पार्टी की तुलना में कहीं ज्यादा है। लोगों को मेरा बात करने का तरीका और व्यवहार पसंद है। यहां तक कि जो लोग आम तौर पर कांग्रेस के खिलाफ रहते हैं, वह भी मुझे वोट देते हैं। 2026 के चुनाव में हमें इसी तरह वोटर्स को अपने साथ रखना है।