Shastra Puja : विजया दशमी पर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन ने राइफल-पिस्टल एवं उपकरणों का किया पूजन!

281

Shastra Puja : विजया दशमी पर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन ने राइफल-पिस्टल एवं उपकरणों का किया पूजन!

शस्त्रों का पूजन परंपरा के अलावा खिलाड़ियों के लिए अनुशासन, संयम और समर्पण का प्रतीक हैं!

Ratlam : रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन में विजयादशमी के पावन पर्व पर पारंपरिक शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों, कोचों, पदाधिकारियों और अभिभावकों ने एकत्र होकर राइफल-पिस्टल एवं उपकरणों का पूजन किया और मां दुर्गा व मातृशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन उपरांत एसोसिएशन की विशेष परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों को उनके साल भर के अनुशासन, व्यवहार और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न टाइटल्स प्रदान किए गए। इससे खिलाड़ियों का उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा।

WhatsApp Image 2025 10 04 at 17.52.43 1

इसके पश्चात सभी ने मिलकर विभिन्न खेलों और मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया, जिससे आपसी सहयोग और टीम भावना को बल मिला। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन के साथ हुआ। जिसमें सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 10 04 at 17.52.44

एसोसिएशन सचिव एवं मुख्य कोच उमंग पोरवाल ने कहा कि शस्त्र पूजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए अनुशासन, संयम और समर्पण का प्रतीक है। यह दिन हमें खेल और जीवन दोनों में सच्चाई, परिश्रम और सदाचार के महत्व की याद दिलाता है। संचालन डॉ दिव्या पोरवाल ने किया!