बीना में भी रूकेगी शताब्दी एक्सप्रेस

PWD मंत्री भार्गव ने केन्द्रीय रेल मंत्री का माना आभार

413
(Oxygen Support)

बीना में भी रूकेगी शताब्दी एक्सप्रेस

भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शताब्दी एक्सप्रेस का बीना जंक्शन पर स्टॉपेज बनाए जाने पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार ज्ञापित किया है। श्री भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड वासियों की वर्षों से लंबित माँग पूरी हो सकेगी और क्षेत्र के रोजगार एवं शिक्षा गतिविधियों से जुड़े लोगों को प्रदेश और देश की राजधानी आने-जाने की सुविधा प्राप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भार्गव द्वारा शताब्दी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर स्टापेज के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था।