She Is Not Only Beautiful,Her Fashion Sence Is Also Amazing: दिखने में तो सुंदर है ही यह सांसद,उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है

1300
She Is Not Only Beautiful,Her Fashion Sence Is Also Amazing: दिखने में तो सुंदर है ही यह सांसद,उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है

कीर्ति कापसे की विशेष रिपोर्ट

पश्चिमी बंगाल के सांसद नुसरत सोशल मीडिया पर ना केवल वेस्टर्न बल्कि साड़ी पहनकर भी फोटो शेयर करती रहती हैं।
हर लुक में वो इतनी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं कि तस्वीरें देख आप उनकी तारीफ करते बिल्कुल नहीं थकेंगे।
32 वर्षीय बंगाली बाला नुसरत जहाँ सोशल मीडिया पर अपने लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। नुसरत देखने में जितनी सुंदर है उनका फैशन सेंस भी उतना ही लाजवाब है।

Read More… Prithviraj : प्रधानमंत्री को ‘पृथ्वीराज’ दिखाएंगे अक्षय, ट्रेलर रिलीज 

नुसरत जितने ग्रेस से वेस्टर्न ड्रेस को कैरी करती हैं उतने ही ग्रेस से साड़ी को भी कैरी करती हैं। दोनों में ही वो ऐसी-ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं कि तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। फेंस उनकी क़ातिलाना अदाए देखने को लालायित रहते है ।

She Is Not Only Beautiful,Her Fashion Sence Is Also Amazing: दिखने में तो सुंदर है ही यह सांसद,उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है

वे राजनीति में और फ़िल्मो में तो चर्चित है ही लेकिन सामाजिक फ़्रंट पर भी उनके चर्चे कम नही है । उनके पहले विवाह के किस्से भी खूब चर्चा का विषय बने । जैसा कि ज्ञात ही है टर्की में उन्होंने निखिल जैन से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी ।
जिसे 8 महीने बाद ही उन्होंने रद्द कर दिया था ।उनके पूर्व पति ने आरोप लगाएँ थे कि नुसरत कुछ माह में ही बदल गई थी ।

नुसरत की शादीशुदा जिंदगी किसी फिल्‍मी कहानी से कम नही है । निखिल जैन से शादी के एक साल बाद ही नुसरत का रवैया और व्‍यवहार दोनों बदलने लगे थे।

She Is Not Only Beautiful,Her Fashion Sence Is Also Amazing: दिखने में तो सुंदर है ही यह सांसद,उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है

अब नुसरत उनके दूसरे बॉय फ़्रेंड यश दासगुप्ता और बेबी बॉय की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। कभी अपने न्यू बोर्न बेबी को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वहीं वह अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई भी सस्पेंस नहीं रखना चाहतीं है। वो अपनी हर बात मुखर हो कर कहती है और अपने हिसाब से जीती है । नुसरत जो भी करती है जो भी पहनती है वो लाईम लाइट में आ जाता है । लोग उन्हें देखना भी खूब पसंद करते है ।

Read More… The Second Trailer Of Film Dhakad Released, Watch Kangana Ranaut In The Style Of Injured Lioness