शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर बनाए 76 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से हराया, 7.5 ओवर में पूरा कर लिया टारगेट 

451

शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर बनाए 76 रन

मुंबई :महिला प्रीमियर लीग के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। 106 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब मे ंदिल्ली ने 7.1 ओवर मे ंबिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए।

दिल्ली से शेफाली वर्मा ने 19 बॉल में फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 28 बॉल में 76 रन बनाए। पहली पारी में मारियन कैप ने 5 और शिखा पांडे ने 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ दिल्ली ने 6 पॉइंट लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, गुजरात 4 मैचों में एक जीत के बाद 2 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर है।

पावरप्ले में कैपिटल्स की आक्रामक शुरुआत

106 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3 ओवर में 34 रन जोड़ने के बाद एश्ले गार्डनर के ओवर में 23 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने पारी के पांचवें ओवर में 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह WPL में उनकी दूसरी फिफ्टी है। 6 ओवर की समाप्ति पर टीम ने बगैर विकेट खोए 87 रन बना लिए।शेफाली 76 रन के स्कोर पर नाबाद रहीं। वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने विनिंग शॉट लगाया और 15 बॉल में 21 रन के स्कोर पर नाबाद लौटीं।

किम गार्थ के अलावा कोई नहीं टिकीं

गुजरात ने पहली बॉल से विकेट गंवाने शुरू कर दिए। शुरुआत में हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। उनके बाद किम गार्थ ने पारी संभाली और 32 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं। जॉर्जिया वेयरहम ने 22 और तनुजा कंवर ने 13 रन कीपारी खेल टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

बाकी बैटर्स में सब्बिनेनी मेघना शून्य, लौरा वॉल्वार्ट 1, एश्ले गार्डनर शून्य, दयालन हेमलता 5, सुष्मा वर्मा 2 और स्नेह राणा 2 रन बनाकर आउट हुईं। मानसी जोशी 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।

कैप को 4 ओवर में 5 सफलताएं

मारियन कैप ने 3 ही ओवर में गुजरात की 4 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर सब्बिनेनी मेघना को बोल्ड किया। फिर पारी के तीसरे ओवर में लौरा वॉल्वार्ट को भी बोल्ड किया और ओवर की तीसरी बॉल पर एश्ले गार्डनर को एलबीडबल्यू कर दिया। पांचवें ओवर में उन्होंने हरलीन देओल को एलबीडबल्यू किया और अपने स्पेल के आखिरी ओवर में सुष्मा वर्मा को बोल्ड किया।

पावरप्ले में बिखरा गुजरात

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स टीम की शुरुआत खराब रही। पहली ही बॉल पर मेघना बोल्ड हो गईं। तीसरे ओवर में वॉल्वार्ट और गार्डनर पवेलियन लौटीं, चौथे में हेमलता और पांचवें में हरलीन देओल भी आउट हो गईं। टीम 6 ओवर में 31 रन ही बना सकी और 5 बैटर्स पवेलियन लौट गईं।

संक्षिप्त स्कोर:

गुजरात जायंट्स: 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन (किम गर्थ 32 नॉट आउट; मारिजैन कैप 5/15, शिखा पांडे 3/26)।

दिल्ली कैपिटल्स 107 बिना किसी नुकसान के; 7.1 ओवर (शैफाली वर्मा नाबाद 76, मेग लैनिंग नाबाद 21)।