Shekhawat in Congress : आखिर कांग्रेस में आ ही गए भंवरसिंह, बदनावर से मैदान संभालने के आसार!

डॉ गोविंद सिंह और बालमुकुंद सिंह गौतम ने कांग्रेस में आने का रास्ता खोला!

1633

Shekhawat in Congress : आखिर कांग्रेस में आ ही गए भंवरसिंह, बदनावर से मैदान संभालने के आसार!

Bhopal : मालवा में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा। इंदौर और बदनावर के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत ने पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस ज्वाइन करते हुए शेखावत ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा है। वहां बोलने की आजादी तक नहीं है। शेखावत इंदौर से भोपाल पहुंचे। वे सुबह महेश जोशी के बंगले से पुत्र पिंटू जोशी के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।

भंवरसिंह के कांग्रेस में आने के पीछे पूर्व मंत्री दीपक जोशी के इस्तीफे ने हिम्मत दी। इसके बाद कांग्रेस के राजपूत नेता डॉ गोविंद सिंह (नेता प्रतिपक्ष) और पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम (धार) जो लंबे समय से लगे थे। दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने के फैसले ने शेखावत को भी अपना फैसला लेने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया था। वे अपनी भावनाएं इसके बाद खुलकर जताने लग गए थे।

धार जिले की बदनावर सीट पर पाटीदार और राजपूत वोटरों के बीच सीधी लड़ाई है। गौतम परिवार भी कांग्रेस से टिकट मांगता रहा है। लेकिन, ताजा घटनाक्रम के बाद बदनावर सीट पर नए उम्मीदवार शेखावत हो सकते हैं। इसके अलावा इंदौर के एक अन्य कांग्रेस नेता पिंटू जोशी से शेखावत के बेटे संदीप की दोस्ती जगजाहिर है।

सिंधिया समर्थक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के भाजपा से चुनाव लड़ने पर पूर्व विधायक शेखावत सहित कई नेताओं का करियर दांव पर लग गया था। ऐसे में अन्य स्थानीय भाजपा नेता भी नाराज हैं। डॉ गोविंद सिंह शेखावत को टिकट देकर बदनावर में राजपूत के खिलाफ राजपूत उतारने की तैयारी में हैं। इसलिए शेखावत को मनाकर लाए हैं। उनका या उनके बेटे का टिकट पक्का माना जा रहा है। शेखावत इंदौर में भाजपा को मजबूती देने वाले चुनिंदा नेताओं में से एक और कैलाश विजयवर्गीय के ‘राजनीतिक गुरु’ माने जाते हैं। मालवा क्षेत्र से देवास से पूर्व मंत्री दीपक जोशी के अलावा समंदरसिंह पटेल भी पार्टी छोड़ चुके हैं।

 

शेखावत के पार्टी छोड़ने के ये कारण

भंवरसिंह शेखावत की सीट बदनावर पर सिंधिया समर्थक के टिकट को हरी झंडी। किसी अन्य सीट से लड़ाने के लिए भाजपा से कोई संकेत नहीं, न कोई सम्मान और पूछपरख। कांग्रेस से खुद या पुत्र को चुनाव लड़ाने की गारंटी। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के जरिए हुई कांग्रेस में शेखावत की एंट्री।

कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार भंवर सिंह शेखावत की कांग्रेस में एंट्री डॉ गोविंद सिंह और बालमुकुंद सिंह गौतम ने कराई है। शेखावत को कांग्रेस में कैसे और कब एंट्री कराना है, इसकी कहानी बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। बताते हैं कि क्षत्रिय नेता शेखावत को सिंधिया समर्थक रहे समंदर सिंह पटेल के साथ ही कांग्रेस ज्वाइन कराई जा रही थी। बदनावर के स्थानीय कांग्रेस नेता इस पक्ष में नहीं थे और विरोध के कुछ पोस्टर वायरल हो गए।

इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय नेताओं को समझाने के बाद ही शेखावत को कांग्रेस ज्वाइन कराने का प्रोग्राम बनाया। बताया जा रहा है कि शेखावत कांग्रेस में एक ही शर्त पर आए है कि उन्हें या उनके बेटे को आगामी चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाएं।