Shiksha Shikhar Honour Ceremony : श्री योगेन्द्र सागर इंस्टीट्यूट के शिक्षा शिखर सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार हुए सम्मानित!

488

Shiksha Shikhar Honour Ceremony : श्री योगेन्द्र सागर इंस्टीट्यूट के शिक्षा शिखर सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार हुए सम्मानित!

L

Ratlam : श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के एमपी बोर्ड तथा सेंट्रल बोर्ड के हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान तथा शैक्षणिक ज्ञानवर्धन हेतु प्रश्नोत्तरी तथा कई शैक्षणिक मनोरंजक गतिविधियों भी हुई। जिसमें आगंतुक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुशील अजमेरा ने 12वीं में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत तथा अपने बुद्धि कौशल का प्रयोग कर अपने परिवार, संस्थान तथा शहर का नाम रोशन करें।

IMG 20250531 WA0025

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ख्यात मैराथन धावक तथा सेवानिवृत सहायक जीएसटी कमिश्नर विजय सोहनी इंदौर ने अपने रोचक उद्बोधन से विद्यार्थियों को स्व अनुशासन तथा स्वयं पर विश्वास रखकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा अपने इंजीनियरिंग, प्रबंधन तथा साइंस के उन विद्यार्थियों का जिन्होंने आकर्षक पैकेज पर ख्यातनाम कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त किया तथा विभिन्न स्पोर्ट्स गतिविधियों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया उन विद्यार्थियों का भी पदक तथा प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही संस्था के त्रैमासिक रूप से प्रकाशित होने वाले मुख-पत्र एसवायएसआईटीएस क्रॉनिकल का भी मंचासिन मुख्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

IMG 20250531 WA0026

इस अवसर पर संस्थान के पितृपुरुष संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा “टंच” तथा अध्यक्ष भरत शर्मा “टंच” ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अध्ययन के साथ-साथ कौशल विकास की तकनीकों से अपने आपको अद्यतन करते रहें। संस्थान के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा, वरदान शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद प्रचुर अवसरों की जानकारी को विद्यार्थियों से साझा किया। संस्था निदेशक डॉ. गिरीश शाह ने अतिथियों तथा विद्यार्थियों का आभार माना। प्रो. अंशिता शर्मा, मीमांसा मिश्रा तथा पूनम चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया।जानकारी संस्था के श्री उमेश शर्मा ने दीं!