Shillong Police Came to Indore : सोनम कांड की कड़ियां जोड़ने शिलांग पुलिस इंदौर आई, सोनम जहां रुकी वहां की तलाशी ली, राजा के परिवार से मिली!

446

Shillong Police Came to Indore : सोनम कांड की कड़ियां जोड़ने शिलांग पुलिस इंदौर आई, सोनम जहां रुकी वहां की तलाशी ली, राजा के परिवार से मिली!

सोनम ने फ्लैट में रुकने के सबूत मिटा दिए, सोनम के दोनों मोबाइल, राजा की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट नहीं मिले!

Indore : देशभर में चर्चित राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की साजिश की कड़ियों को जोड़ने और महत्वपूर्ण सबूत जुटाने शिलांग पुलिस के 3 अधिकारी मंगलवार को इंदौर पहुंचे। पुलिस देवास नाका इलाके के उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम ने 10 दिन से ज्यादा समय गुजारा था। दरअसल, ये सर्विस अपार्टमेंट हैं, जहां फर्नीचर लगा हुआ है। पुलिस अभी अपने साथ किसी आरोपी को लेकर नहीं आई। लेकिन, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उन्हें जो जानकारी दी, उसकी कड़ी जोड़ने और सबूत इकट्ठा करने पुलिस इंदौर आई।

पुलिस को इस फ्लैट में ज्यादा कुछ ऐसा नहीं मिला, जिसे सबूत माना जाए। सोनम ने 7 जून को फ्लैट छोड़ दिया था। शातिर अपराधी की तरह उसने फ्लैट में रुकने के सारे सबूत भी मिटा दिए। पुलिस जब पहुंची तो वहां कुछ कपड़े व बर्तन मिले। पुलिस को अभी तक सोनम के दोनो मोबाइल, राजा के गहने नहीं मिले है। सोनम ने दोनो फोन और सिम तोड़ दी थी। वह राज कुशवाह का दिया फोन इस्तेमाल करती रही। लेकिन, पुलिस को वह फोन भी नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, इंदौर से गाजीपुर तक सोनम बगैर फोन के गई थी।

WhatsApp Image 2025 06 18 at 12.54.04

राजा के परिवार से भी पुलिस ने सोनम के व्यवहार के बारे में पूछा

शिलांग पुलिस के तीन अफसर रात को राजा रघुवंशी के घर भी पहुंचे और आधे घंटे तक मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने राजा की मां उमा और भाई विपिन से पूछा कि शादी के बाद सोनम का व्यवहार कैसा था। वह कितने दिन घर पर रुकी थी। परिजनों ने बताया कि सोनम चार दिन ससुराल में रुकी, फिर वह अपने मायके चली गई थी। वहीं से वह हनीमून के लिए 20 मई को एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। अफसर करीब आधे घंटे तक राजा के निवास पर रुके।

शिलांग पुलिस सोनम के घर भी जाएगी और परिजनों से पूछताछ भी करेगी। पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद को भी शिलांग पुलिस ने बुलाया है। शिलांग में हत्या के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर आ गई थी। वह कुछ दिन राज के घर रुकी थी। फिर देवास नाका के फ्लैट में दस से ज्यादा दिन रुकी। फ्लैट विशाल ने लिया था।