
Shilong Murder Case: मंगलसूत्र और अंगूठी राजा मर्डर केस को सुलझाने में सबसे अहम सुराग साबित!
शिलांग: दिवंगत राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने सोहरा (चेरापूंजी) में एक होमस्टे पर अपना सूटकेस छोड़ दिया था, और उसी में मिले मंगलसूत्र और अंगूठी इस हनीमून मर्डर केस को सुलझाने में सबसे अहम सुराग साबित हुए. यह जानकारी मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एल. नोंग्रांग ने दी.
DGP नोंग्रांग ने बताया, ‘सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस में मिली जो दंपत्ति ने सोहरा के एक होमस्टे में छोड़ा था. एक विवाहित महिला का अपने आभूषण छोड़ जाना हमारे लिए बड़ा सुराग था और हमने उसे ही शक के घेरे में लेना शुरू किया.’
यही वह बिंदु था जब पुलिस को सोनम पर शक हो गया था कि कहीं ना कहीं यही इस हत्याकांड के पीछे हो सकती है और पुलिस ने उसी के अनुसार अपनी आगे की कार्रवाई को मूर्त रूप दिया। बाद में यही शक वास्तविकता में बदला।





