Shilpa Shetty and Raj Kundra : नई मुश्किल में फंसे, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

558

Mumbai : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक और मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उन पर 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनके अलावा फैशन टीवी (Fashion TV) के मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ खान और अन्य पर भी धोखाधड़ी का आरोप है। पुणे के रहने वाले एक युवक नितिन बराई ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

युवक ने आरोप लगाया कि यह घटना जुलाई 2014 की है। शिकायत के बाद पुलिस ने IPC की धारा 420, 506 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि एसएफएल फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड (SFL Fitness Pvt Ltd) के निदेशक काशिफ खान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने इस फिटनेस सेंटर पर पैसा निवेश करने के लिए कहा था और मुनाफे का वादा किया। युवक ने दावा किया कि जब ऐसा नहीं हुआ और उसने अपने पैसे मांगे तो उसे धमकी दी गई।

शिल्पा-राज के पक्ष का इंतजार

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में गिरफ्तार किया गया था। अब एक अन्य मामले में वह कानूनी कार्रवाई में फंसते दिख रहे हैं।

दो महीने जेल में थे बंद

पोर्न वीडियो केस में राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। राज पर पोर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें ऐप दिखाने का आरोप था। छापेमारी के बाद उन्हें कस्टडी में लिया गया। करीब दो महीने जेल में बिताने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली। जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।