शिल्पा शिंदे मधुबाला की तरह सीखना चाहती हैं अदाएं

554

शिल्पा शिंदे एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं।1999 में शिल्पा ने टेलीविज़न में पदार्पण किया, लेकिन स्टार प्लस के धारावाहिक भाभी में एक नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए सुर्खियों में आई। इसके बाद वे स्टार प्लस के दूसरे धारावाहिक “कभी आये ना जुदाई” में अभिनय किया।

झलक दिखला जा सीजन 10 नए कलाकारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

download 2

हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने बताया था कि झलक दिखला जा 10 के अपने सफर के दौरान वह कई डांस फॉर्म को सीखना चाहती हैं.
  हालांकि शिल्पा को खुद को डांस का देसी अंदाज बेहद पसंद है. शिल्पा माधुरी दीक्षित के साथ साथ मधुबाला को भी खूब पसंद करती हैं.
  शिल्पा का कहना है कि “मेरे कोरियोग्राफर कई डांस फॉर्म सीखाने चाहते हैं. मुझे पता वह हर चीज में डांस का तड़का लगाना चाहते हैं. लेकिन मैं मधुबाला के प्यार के एक्सप्रेशन वाला डांस सीखना चाहती हूं.”
  उन्होंने बातचीत के दौरान, कहा कि उन्होंने अपने पहले एपिसोड के लिए शूटिंग की की बातें भी बताईं. शिल्पा ने कहा कि वह जजों के सामने परफॉर्म करने से घबराई हुई थीं.
  शिल्पा का कहना है वो खासकर माधुरी दीक्षित के सामने उन्ही के गाने पर ही परफॉर्म कर रही थीं. इस वजह से वो डर गई थी.