Shirdi Sai Temple
Shirdi dham: कोरोना के कारण लंबे समय से बंद शिरडी का साईं मंदिर 7 अक्टूबर से खुलेगा।
श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्य श्री बनायत ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा। हर घंटे में 1150 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
शुरुआत में रोज 15 हजार भश्रद्धालु ही साईं बाबा के दर्शन कर पाएंगे। दर्शन करने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। एक दिन के लिए अधिकतम 5 हज़ार लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पूजन सामग्री पर रोक
चढावे के लिए आने वाले हार, फूल और नारियल नहीं ला सकेंगे। गुरूवार शाम को निकलने वाली साईं बाबा की पालकी पर रोक जारी रहेगी। सत्यनारायण पूजा और अभिषेक करने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी।
श्रद्धालुओं को साईं बाबा के दर्शन करते हुए निकलना होगा। लोगों के बीच 6 फुट का अंतर रहना जरुरी किया गया है। गर्भवती महिलाओं, 65 साल और 10 साल से कम उम्र के लोगों को मंदिर में आने होगी। मंदिर को हर 2 घंटे में सेनेटाइज किया जाएगा।
हर आरती में सिर्फ 90 श्रद्धालुओं को आने की इजाजत होगी। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मंदिर में एंट्री के लिए 2 नंबर गेट का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं गेट नंबर 4 और 5 से बाहर निकलने की सुविधा रहेगी।
मंदिर के कुछ कमरे बंद रहेंगे। इनमें ध्यान मंदिर और परायण कक्ष बंद रहेंगे। साथ ही साईं मंदिर के दर्शन, ठहरने की व्यवस्था, भोजनालय, ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रणाली और मंदिर के दैनिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।
9 महीने बंद रहा मंदिर
पिछले साल कोरोना महामारी के बाद शिर्डी स्थित साईं बाबा मंदिर को बंद कर दिया गया था। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 7 मार्च, 2020 को मंदिर बंद कर दिया गया था। 9 महीने तक बंद रहने के बाद 16 नवंबर, 2020 को इसे फिर से खोला गया था। उस दौरान दिन भर में रोजाना 6,000 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी गई थी। बाद में यह संख्या करीब 14 से 20 हज़ार तक पहुंच गई।
Also Read: MP Cabinet Decisions: कमर्शियल गरबों को अनुमति नहीं, कॉलोनियों में हो सकेंगे
महाराष्ट्र में फिर COVID-19 के मामले बढ़ने के बाद साईं मंदिर को 5 अप्रैल को फिर से बंद कर दिया गया था, जिसे 7 अक्टूबर खोला जा रहा है।