Shiv Jyoti Arpanam: शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में जूते पहन कर दिए लगाने पर पंडे- पुजारियों का विरोध

769

Shiv Jyoti Arpanam: शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में जूते पहन कर दिए लगाने पर पंडे- पुजारियों का विरोध

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: राज्य शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं ऐतिहासिक कार्यक्रम शिव ज्योति अर्पणम को लेकर रामघाट के पंडे पुजारियों ने विरोध शुरू कर दिया है।

पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी का कहना है कि भगवान में आस्था रखने वाला कभी भी जूते पहनकर दीपक नहीं लगाता है। इसके साथ ही राम घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को तर्पण या अन्य पूजन अर्चन कार्य भी नहीं करने दिया जा रहा है।

हिंदू धर्म की आस्था जूते पहने दीपक लगाकर शिव ज्योति अर्पणम से ज्यादा महत्वपूर्ण है ।जो शिव भक्त जो मां शिप्रा में स्नान कर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हैं, प्रशासन से आग्रह है कि इवेंट से ज्यादा ध्यान शिव भक्तों पर दें।

अगर शासन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो पढ़ना समिति इसका विरोध करेगी।

बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा 21 लाख दिए लगाने का लक्ष है और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।