Shivaji Market Removed : दिवाली बाद शिवाजी मार्केट की 72 दुकानें नगर निगम हटाएगा

दुकानदारों को बेदखली का नोटिस जारी किया, दुकानों की जगह पर सड़क चौड़ी की जाएगी

586

Indore : शहर के मध्य रिवर फ्रंट योजना और स्मार्ट सिटी के तहत शिवाजी मार्केट हटाया जाएगा। एनजीटी के नियमों का हवाला देकर नदी किनारे क्षेत्र को खुला रखने के लिए यह कवायद की जा रही है। दुकानें हटाने के बाद यहां पेव्हर ब्लॉक लगाकर ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों के कार्य निर्माणाधीन हैं। सड़क चौड़ीकरण, लेफ्ट व राइट टर्न दुरुस्त कर बेतरतीब यातायात को सुधारा जा रहा है। इसी क्रम में शिवाजी मार्केट की 72 दुकानों को चिह्नित किया गया है। दुकानदारों को बेदखली का नोटिस जारी किया है। दीपावली के बाद इन्हें सख्ती के साथ हटाया जाएगा। दुकानों की जगह पर सड़क चौड़ी की जाएगी।

प्रोजेक्ट के CEO ऋषभ गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य द्रुतगति से चल रहा है। इसी माह यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। चौराहा के आगे लेफ्ट टर्न में बाधक शिवाजी मार्केट की दुकानें हटाई जाएंगी। इन दुकानों के कारण रोजाना ट्रैफिक बिगड़ता है। दुकानदारों व वहां के कर्मचारियों के लिए 200 वाहन खड़े करने का पार्किंग है, लेकिन दुकानदार फुटपाथ पर वाहन खड़े करते हैं। यह काफी व्यस्ततम मार्ग है। इसके सामने की तरफ एमजी रोड थाने को भी निगम गेट के समीप स्थानांतरित किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की लिए अब निगम मुख्यालय के सामने वर्षों पुराने शिवाजी मार्केट और शांति पथ की दुकानें तोड़ने की तैयारी की जा रही है। शिवाजी मार्केट की दुकानों को जल्द निगम की खाली पड़ी अन्य दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके साथ शांतिपथ की अस्थाई दुकानों को भी हटाया जाएगा। यहां मछली मटन के साथ भंगार की दुकानें हैं।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों के तहत नदी किनारे 10 मीटर के दायरे में निर्माण नहीं कर सकते हैं। रिवर फ्रंट योजना में निगम इन्हीं नियमों का हवाला देकर शिवाजी मार्केट की दुकानें हटाने की कार्रवाई करेगा। कान्हा-सरस्वती के किनारे अब तक किए काम रिवर फ्रंट योजना के अंतर्गत हुए हैं। लोखंडे ब्रिज के पास से कृष्णपुरा तक कुछ क्षेत्र सौंदर्यीकरण का काम किया है। यहां एक हिस्से में हरियाली के साथ साथ बैठने के लिए बेंचेस भी लगाई गई है, ताकि स्वच्छ नदी को निहारने के लिए लोग आ सके।

बाउंड्रीवाल, गार्डन का निर्माण
कान्ह नदी के समीप संचालित इन दुकानों को हटाकर बाउंड्री वॉल के साथ बगीचे का निर्माण किया जाएगा। दुकानों को आधा किलोमीटर दूर नंदलालपुरा कॉम्प्लेक्स में जगह दी जाएगी। कुछ व्यापारियों ने दुकानों का आवंटन ले लिया, लेकिन शिवाजी मार्केट की दुकान अब तक खाली नहीं की।